यहां है बिहार का पहला वैक्स म्यूजियम, सुशांत सिंह राजपूत से लेकर धोनी तक, सबकी लगी है मूर्ति, जानें टिकट रेट
bell-iconcloseButton
bell-iconNOTIFICATIONS VIEW FULL LIST
DISCOVER
SHARE
हिंदी समाचार / photo gallery / bihar / यहां है बिहार का पहला वैक्स म्यूजियम, सुशांत सिंह राजपूत से लेकर धोनी तक, सबकी लगी है मूर्ति, जानें टिकट रेट

यहां है बिहार का पहला वैक्स म्यूजियम, सुशांत सिंह राजपूत से लेकर धोनी तक, सबकी लगी है मूर्ति, जानें टिकट रेट

अंबुजा निओटीआ ग्रुप की एक पहल से यह म्यूजियम बना है, जिसमें बिहार सहित देश की महान विभूतियों की जीवंत प्रतिमाएं स्थापित की गई है. इसमें इतिहास और वर्तमान के ऐसे क्षणों को वैक्स के माध्यम से रचा गया है, जो बिहार और देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है. (रिपोर्ट- सच्चिदानंद)

  • Edited by

बिहारवासियों को मोम म्यूजियम देखने के लिए लंदन, मुंबई, दिल्ली नहीं जाना होगा. लंदन का मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम जैसी म्यूजियम राजधानी पटना के छज्जूबाग स्थित अंबुजा निओटिआ ग्रुप के सिटी सेंटर मॉल में बनकर तैयार हो गया है. इसको आम लोगों के लिए खोल दिया गया है.

तीसरे तल को बिहार के ऐतिहासिक लीजेंड्स के तौर पर विकसित किया गया है, जहां बिहार के अर्थशास्त्री चाणक्य, सम्राट अशोक, अम्रपाली, गौतम बुद्ध, महान गणितज्ञ आर्यभट्ट, चंद्रगुप्त मौर्य, शेरशाह सूरी, गुरु गोविंद सिंह, बाबू कुंवर सिंह और भगवान महावीर के पुतले हैं.

दूसरे तल को लीजेंड्स की थीम पर बनाया गया है, जहां महात्मा गांधी, जय प्रकाश नारायण, राष्ट्रकवि दिनकर, उस्ताद बिस्मिल्ला खां, लता मंगेशकर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, बाबू जगजीवन राम, वशिष्ठ नारायण सिंह, सुपर 30 वाले आनंद सर का पुतला विराजमान हैं.

पहले फ्लोर को पार्टी थीम पर बनाया गया है, जिसमें क्रिकेट, बॉलीवुड और हॉलीवुड के हस्तियों की आदमकद प्रतिमा लगाई गई है. पहले तल पर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, सोनाक्षी सिन्हा, दलेर मेहंदी, माइकल जैक्सन, डेनियल क्रेग, टॉम क्रूज, अभिनेत्री एंजोलीना जॉली, निकोल किडमैन, ब्रेड पिट के मोम के

अंबुजा निओटीआ ग्रुप की पहल से यह म्यूजियम बना है, जिसमें बिहार सहित देश की महान विभूतियों की जीवंत प्रतिमाएं स्थापित की गई है.

सुपर 30 के संस्थापक आनन्द सर की भी मोम की मूर्ति इस म्यूजियम में लगाई गई है. इसमें 40 मिनट का एक शो होता है, जिसमें 15 लोगों के एक ग्रुप को पूरे म्यूजियम का भ्रमण कराया जाता है.

म्यूजियम में सुशांत सिंह राजपूत, सोनाक्षी सिन्हा समेत हॉलीवुड कलाकारों की भी मोम की मूर्ति रखी गई है. म्यूजियम में घूमने के लिए ऑनलाइन बुकिंग चल रही है, जो पेटीएम इनसाइडर से हो रही है. म्यूजियम घूमने के लिए आपको 150 रुपये प्रति व्यक्ति का टिकट लेना होगा.

  • 00

    यहां है बिहार का पहला वैक्स म्यूजियम, सुशांत सिंह राजपूत से लेकर धोनी तक, सबकी लगी है मूर्ति, जानें टिकट रेट

    बिहारवासियों को मोम म्यूजियम देखने के लिए लंदन, मुंबई, दिल्ली नहीं जाना होगा. लंदन का मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम जैसी म्यूजियम राजधानी पटना के छज्जूबाग स्थित अंबुजा निओटिआ ग्रुप के सिटी सेंटर मॉल में बनकर तैयार हो गया है. इसको आम लोगों के लिए खोल दिया गया है.

    MORE
    GALLERIES