Purnia News : अब किसी भी फंक्शन में टॉयलेट की नहीं होगी परेशानी, नगर निगम ने की यह व्यवस्था
पूर्णिया नगर निगम के उप नगर आयुक्त दीनानाथ ने कहा कि इस चलंत शौचालय से पूर्णिया वासियों को काफी फायदा होगा.उन्होंने कहा कि लोग आयोजन या पार्टी फंक्शन में यत्र-तत्र शौचालय गंदा कर देते हैं.लेकिन चलंत शौचालय के ...और पढ़ें

चलंत शौचालय को भाड़े पर लेने के लिए पूर्णिया नगर निगम से करें संपर्क
विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में रह रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. अगर आप पूर्णिया में है और आप अपने घरों पर पार्टी आयोजन या फंक्शन करते हैं. आपके यहां मेहमानों की संख्या ज्यादा होती है, तो आपको शौचालय की समस्या बढ़ने लगती है. जिससे निपटने के लिए अब नगर निगम ने आसान तरीका ढूंढा है. उन्होंने चलंत शौचालय वाहन की सुविधाएं शुरू की है. जिससे पूर्णिया में रह रहे लोगों को चलंत शौचालय का लाभ मिलेगा.वही आयोजन पर चलंत शौचालय का उपयोग करने के लिए आपको नगर निगम में जाकर मिलना होगा. रोजाना किराए की दर पर आपको चलंत शौचालय मिलेगा.
वह जानकारी देते हुए पूर्णिया नगर निगम के उप नगर आयुक्त दीनानाथ ने कहा कि इस चलंत शौचालय से पूर्णिया वासियों को काफी फायदा होगा.उन्होंने कहा कि लोग आयोजन या पार्टी फंक्शन में यत्र-तत्र शौचालय गंदा कर देते हैं.लेकिन चलंत शौचालय के रहने से गंदगी में कमी आएगी लोगों को सुविधाएं मिल पाएगा. इसके लिए लोग पूर्णिया नगर निगम में आकर संपर्क कर चलंत शौचालय ले सकते हैं.
जानिए चार्ज और कैसे होगा बुक
जानकारी देते हुए पूर्णिया नगर निगम के सिटी मैनेजर शेखर कुमार कहते हैं कि चलंत शौचालय 6 सीटों का है. जिसमें पानी की सुविधाएं सोलर लाइट की सुविधाएं सहित साफ सफाई के साथ यह चलंत शौचालय है.जो कि राज्य स्तरीय होने वाले आयोजनों में अलग-अलग जगह लगाया जाएगा. पूर्णिया के लोग अगर अपने निजी आयोजन पर चलंत शौचालय का उपयोग करना चाहते हैं तो वह ₹2500 प्रतिदिन की दर से चलंत शौचालय लेकर उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए चलंत शौचालय संबंधित किसी भी जानकारी के लिए नगर निगम में आकर सिटी मैनेजर शेखर कुमार से मिलना होगा. इसके बाद पूरी मदद की जाएगी.