Gaya: CUSB के 4 छात्रों ने DBT-JRF परीक्षा में मारी बाजी, बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में पहली बार मिली सफलता
गया के पंचानपुर स्थित दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के चार विद्यार्थियों ने एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) द्वारा आयोजित डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी-जूनियर रिसर्च फेलोशिप (डीब...और पढ़ें

कुंदन कुमार/गया. गया के पंचानपुर स्थित दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के चार विद्यार्थियों ने एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) द्वारा आयोजित डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी-जूनियर रिसर्च फेलोशिप (डीबीटी-जेआरएफ) 2023 में सफलता हासिल की है. जन सम्पर्क पदाधिकारी मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि बायोटेक्नोलॉजी विभाग से एमएससी बायोटेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम के विद्यार्थी योगेश्वर सिंह, अनमोल, सौमेन टा और नवीन ने डीबीटी-जेआरएफ परीक्षा में पास की है. परीक्षा में छात्रों को मिली सफलता पर कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने बधाई एवं शुभकामना देते हुए इसे विश्वविद्यालय की लिए बड़ी उपलब्धि बताया.
कुलपति प्रो. सिंह ने विभाग के अध्यक्ष प्रो. दुर्ग विजय सिंह के साथ पूर्व अध्यक्ष प्रो. रिवानुल हक के साथ शिक्षक प्रो. राकेश कुमार, डॉ. नितीश कुमार, डॉ. कृष्ण प्रकाश एवं डॉ. जावेद अहसन के अनुभवी मार्गदर्शन की सराहना की. जानकारी देते हुए प्रो. राकेश कुमार ने बताया कि डीबीटी-जेआरएफ 2023 राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा में विभाग के योगेश्वर सिंह और अनमोल ने कुल 300 अंक में से 224 अंक हासिल किया है और उन्होंने सौमेन टा के साथ श्रेणी 1 के तहत परीक्षा पास किया है. जबकि नवीन ने श्रेणी II के तहत परीक्षा पास की है.
कराई जाती है बेहतर तैयारी
बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो. दुर्ग विजय सिंह ने कहा कि हमारे विभाग के छात्रों ने पहली बार इस परीक्षा में सफलता हासिल की है, जो हम सबके लिए प्रसन्नता और गर्व का विषय है. उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि बायोटेक्नोलॉजी विभाग के शिक्षक पाठ्यपुस्तक और संदर्भ पुस्तक की सहायता से इस तरह से पठन – पाठन संचालित करते हैं कि विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा में सफलता मिलती है.