Job alert : कृषि विभाग में अकाउंटेंट समेत हजारों पदों पर हो रही बहाली, 15 अप्रैल तक फ्री में ऐसे करें आवेदन
प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के 288 पदों और सहायक तकनीकी प्रबंधक के 587 पदों पर बहाली प्रक्रिया चल रही है. इन पदों पर इसके लिए कृषि से संबंधित कोर्स में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. लेखपाल के 160 पदों के लिए बीकॉम की ...और पढ़ें

रिपोर्ट: सच्चिदानन्द
पटना. कृषि विभाग में अगर आप नौकरी करना चाहते तो आपके लिए बड़ा मौका है. कृषि विभाग के बिहार एग्रीकल्चर मैनेजमेंट एंड एक्सटेंशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने अकाउंटेंट, स्टेनोग्राफर सहित 1041 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.
इन 1041 पदों में से ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर के 288 पदों पर बहाली हो रही है. इसके साथ ही असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर के 587, अकाउंटेंट के 160 और स्टेनोग्राफर के 06 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है. यानी की आवेदन प्रक्रिया एकदम फ्री है. इसके साथ ही चयनित उम्मीदवारों को 22,500 से 30,000 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा.
क्या है योग्यता
वैसे उम्मीदवार जिन्होंने ने मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन या बीकॉम की डिग्री हासिल की हो. वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के 288 पदों और सहायक तकनीकी प्रबंधक के 587 पदों पर बहाली प्रक्रिया चल रही है. इन पदों पर इसके लिए कृषि से संबंधित कोर्स में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
लेखपाल के 160 पदों के लिए बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही स्टेनोग्राफर के 06 पदों के लिए ग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर और स्टेनो में 6 माह का प्रमाण पत्र होना चाहिए. स्टेनोग्राफर के लिए जिलास्तरीय पद है, तो वहीं बाकी प्रखंड स्तरीय पद है.
क्या है आयु सीमा
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 37 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. वैसे यह छूट पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला) के लिए 40 वर्ष / अनारक्षित वर्ग महिला के लिए 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति (पुरूष एवं महिला) के उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष है. बाकियों के लिए अधिकतम 37 वर्ष है.
कैसे करें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा. इसके लिए बामेती के वेबसाईट www.bameti.org तथा कृषि विभाग, बिहार के वेबसाईट से भी आवेदन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन पत्र विज्ञापन की तिथि से 15 अप्रैल के 5 बजे शाम तक जमा किया जा सकता है. इसके अलावा कोई अभ्यर्थी राज्य के किसी 02 जिले में एक से अधिक पद के लिए आवेदन कर सकता है. काउंसिलिंग के बाद योग्य अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर दिया जाएगा. इस बहाली से संबंधित जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. एक बार वहां से आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें.