Advertisement

Ram Navami 2023: रामनवमी पर पटना के इस 'हनुमान मंदिर' में देर रात से लगा भक्तों का तांता, जानें मान्यता

Edited by:
Last Updated:

Patna News: महावीर मंदिर में मौजूद भक्तों का कहना है कि वो सभी रात के 12 बजे से ही कतार में लगे हुए थे और लगभग 9 बजे उनको दर्शन करने का मौका मिला.

X
महावीर

महावीर मन्दिर में दर्शन करते भक्त.

रिपोर्ट: सच्चिदानंद

पटना. मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम के जन्मोत्सव को लेकर हर तरफ जय श्रीराम का उदघोष सुनाई दे रहा है. हमारी संस्कृति और सदाचार की जब भी बात होती है तो राम का नाम लिया जाता है. बड़े-बुजुर्ग कहते हैं, बेटा हो तो राम जैसा, राजा हो तो राम जैसा, चरित्र हो तो राम जैसा. गोस्वामी तुलसीदास के अनुसार श्रीराम नाम के दो अक्षरों में ‘रा’ तथा ‘म’ ताली की आवाज की तरह है, जो संदेह के पंछियों को हमसे दूर ले जाते हैं. आज श्रीराम के जन्मोत्सव के मौके पर पटना स्थित महावीर मंदिर पर भक्तों की लंबी कतार देखी जा रही है. जय श्रीराम के गूंज के बीच देर रात से लोग लंबी कतारों में लगना शुरू हो गए थे. सुबह के 2 बजे आरती होने के बाद भक्तों के लिए महावीर मंदिर का कपाट खोल दिया गया.

2:15 बजे खुला कपाट
रामनवमी के दिन महावीर मंदिर के बाहर 12 बजे से लोग कतारों में लगना शुरू हो गए थे. तड़के 2 बजे गर्भगृह में विराजमान हनुमानजी और राम दरबार का का जागरण आरती होने के बाद मन्दिर का पट भक्तों के लिए खोल दिया गया. इसके बाद से लगातार भक्त कतारों के जरिए दर्शन कर रहे हैं. ऐसे भक्त जिनके हाथ में प्रसाद है, वे पंक्तिबद्ध होकर मन्दिर के उत्तरी प्रवेश द्वार से मंदिर परिसर में आ रहे हैं. महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग पंक्तियां हैं. किसी कारण से लाइन में लगने से असमर्थ लोगों के लिए मन्दिर का पूर्वी प्रवेश द्वार सुबह 8 से 10 बजे के बीच खोला गया. महावीर मंदिर तक पहुंचने के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क में प्रवेश की व्यवस्था की गई है. वहां भक्तों के लिए पंडाल बनाए गए हैं. कतार के पूरे रास्ते में भक्तों के लिए गर्मी से बचने के लिए पंखे, पानी समेत हर जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है.

रात्रि के 12 बजे तक चलेगा दर्शन का दौर
महावीर मंदिर में मौजूद भक्तों का कहना है कि वो सभी रात के 12 बजे से ही कतार में लगे हुए थे और लगभग 9 बजे उनको दर्शन करने का मौका मिला. आज मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम का जन्मोत्सव है, तो इस मौके पर मौसम भी मेहरबान है. धूप हल्की है और मौसम सुहाना है. महावीर मंदिर में सुरक्षा के साथ साथ भक्तों के लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है. रामनवमी के विशेष अवसर पर 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार करने के लिए तिरुपति के 100 से अधिक कारीगर रात-दिन जुटे थे.

आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि शुद्धता और पवित्रता के साथ नैवेद्यम तैयार किया गया है. नैवेद्यम के लिए 14 काउंटर लगाए गए हैं. इन 14 काउंटरों में महावीर मंदिर के सामने, पटना जंक्शन प्रवेश द्वार संख्या-1, ऑटो स्टैंड, डाकबंगला चौराहा, जीपीओ गोलंबर, वीर कुंवर सिंह पार्क समेत प्रमुख स्थानों पर महावीर मंदिर के नैवेद्यम उपलब्ध रहेंगे.

homebihar
रामनवमी पर पटना के इस 'हनुमान मंदिर' में लगा भक्तों का तांता, जानें मान्यता
और पढ़ें