Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी के रेट बढ़े, जानें पटना में आज के भाव
Gold Rate Today in Patna: बिहार की राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन 22 और 24 कैरेट सोने के भाव में 300 रुपए की कमी देखने को मिल रही है. वहीं, चांदी की कीमत में 1000 का उछाल आया है.

रिपोर्ट – उधव कृष्ण
पटना. राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में आज फिर सोने-चांदी के भाव में गुरुवार की तुलना में बदलाव देखने को मिल रहा है. सर्राफा बाजार में शुक्रवार (24 मार्च) को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 300 रुपये की कमी दिखी है. इसके बाद 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 55,550 रुपये हो गई है. इससे पहले 22 कैरेट सोने का प्रति 10 ग्राम का रेट 55,850 रुपये चल रहा था.
सर्राफा कारोबारी अनिल गुप्ता बताते हैं कि अगले कुछ दिनों में फिर सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. अनिल गुप्ता की माने तो शेयर बाजार में गिरावट से गोल्ड को सपोर्ट मिला है. बैंकिंग संकट गहराने से दुनियाभर के शेयर बाजारों में कोहराम मचा है, जिसका फायदा गोल्ड को हो रहा है.
24 कैरेट में भी 300 रुपए की आई कमी
इसके अलावा पटना सर्राफा बाजार में 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत में भी शुक्रवार (24 मार्च) को 300 रुपये की कमी हुई है. अब इसकी कीमत 61,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. इससे पहले तक 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 61,700 रुपये चल रहा था.
चांदी की कीमत में 1000 रुपये की आई तेजी
पटना सर्राफा बाजार में शुक्रवार (24 मार्च) को चांदी 1000 रुपये की तेजी के बाद 70,500 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है. इससे पहले गुरुवार तक चांदी का प्रति किलो भाव 69,500 रुपये था.