सोने-चांदी के भाव में भारी गिरावट, खरीदारी का सुनहरा मौका
उधव कृष्णपटना के सर्राफा बाजार में होली के बाद सोने-चांदी के भाव में भारी गिरावट आई है. 22 कैरेट सोना 52,100 रुपये और चांदी 62,500 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है.

रिपोर्ट – उधव कृष्ण
पटना. होली की छुट्टी के बाद स्थानीय सर्राफा बाजार भी खुल गया है. इस बार सर्राफा बाजार में सोने चांदी के भाव में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सोना कारोबारी की माने तो सोने-चांदी की खरीदारी के लिए यह आइडियल समय है. कारोबारी अनिल गुप्ता बताते हैं कि जल्द ही फिर से रेट में बदलाव होने की उम्मीद है. तो अगर आप भी सोने चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो दुकान पहुंचने में देरी ना करें. गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार से लेकर सेंसेक्स और स्थानीय सर्राफा मंडी तक का प्रभाव सोने-चांदी के दामों पर पड़ता है.
22 कैरेट सोने की कीमत में भारी कमी
बिहार के सबसे बड़े सर्राफा बाजार में शनिवार (11 मार्च) को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 700 रुपये की कमी आई है. इसके बाद सोने की कीमत 52,100 रुपये हो गई है. वहीं होली के पहले 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 52,800 था.
24 कैरेट के भाव में भी आई गिरावट
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट सोना की करें, तो शनिवार को इसकी कीमत 57,100 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं होली में सर्राफा मंडी बंद होने से पहले की बात करें तो सोना की कीमत 58,300 रुपए प्रति 10 ग्राम थी.
चांदी के भाव में 3000 की आई कमी
सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में भी भारी कमी देखी जा रही है. आज चांदी 3000 रुपये की कमी के बाद 62,500 रुपये में बिक रहा है. होली के दरम्यान सर्राफा मंडी में चांदी का रेट 65,500 रुपए था. मार्केट खुलने के साथ देखा जाए तो चांदी अभी तक के सबसे कम कीमत पर बिक रहा है.