रंगे हाथ रिश्वत तो सुना होगा, पर बिहार में रंगे हाथ पकड़े जाने पर 3 बच्चों का बाप फिर बना पति, अब दूल्हा-दुल्हन फरार
bihar unique wedding: यह मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ गांव की है. जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय अजय यादव जो कि सुखासन गांव का रहने वाला है. वो अपनी प्रेमिका सावित्री कुमारी से मिलने के ...और पढ़ें

बिहार के जमुई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शादीशुदा युवक जो तीन बच्चों का पिता है वह दोबारा से दूल्हा बना है. तीन बच्चों का बाप होली के मौके पर बुधवार को अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचता है, तो ग्रामीणों उसे युवती के साथ रंगे हाथ पकड़ लेते हैं और इसके बाद दोनों की जबरन शादी करवा देते हैं.
यह मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ गांव की है. जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय अजय यादव जो कि सुखासन गांव का रहने वाला है. वो अपनी प्रेमिका सावित्री कुमारी से मिलने के लिए होली की रात उसके गांव आया था. दोनों को मिलते देख ग्रामीण उन्हें रंगे हाथ पकड़ शादी करवा देते हैं.
बताया जा रहा है कि प्रेमिका सावित्री की भी शादी 2 साल पूर्व हुई थी, जिसे पति ने किसी कारण छोड़ दिया है. सावित्री अपने माता पिता के साथ रहते थी. ग्रामीणों द्वारा शादीशुदा बाल-बच्चेदार प्रेमी कि उसकी प्रेमिका के साथ शादी करवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में दोनों यह स्वीकार कर रहे हैं कि उन दोनों के बीच कई महीनों से प्रेम- प्रसंग चल रहा था. वहीं शादी के बाद दोनों फरार हैं, जबकि अजय यादव की परिवार वाले परेशान हैं.