Advertisement

Holi 2023: बिहार में खुलेआम बिक रही 'AK-47' पिचकारी, होली की टोपी भी बाहुबली वाली

Last Updated:

West Champaran News: होली को लेकर इस बार बंदूक और मिसाइल वाली पिचकारियों की धूम है. इनसे निकलने वाले रंगों की रेंज भी 10 से 100 मीटर तक है.

X
बेतिया

बेतिया मीना बाजार स्थित दुकान.

रिपोर्ट-आशीष कुमार

पश्चिम चम्पारण: बेतिया का मीना बाजार स्थित सेंटर अपने आप में एक बहुत बड़ा मार्केट है. बाजार से उड़ती-उड़ती यह खबर आ रही थी कि वहां खुलेआम AK 47, AK 56 और मिसाइलें बिक रही हैं. इसपर प्रशासन भी किसी प्रकार की आपत्ति नहीं जाता रहा है.आप चौंकिए नहीं, बात होली के पिचकारी की हो रही है. रंग खेलने के लिए एक से बढ़कर बंदूक और टैंक वाली पिचकारी बेची जा रही है. जिसे खरीदने लोग जा रहे हैं.

200 रुपए में AK-47

दरअसल, बेतिया के मीना बाजार में होली के लिए एक से बढ़कर एक पिचकारियां बिक रही है. दुकानदार आदित्य और श्याम ने बताया कि इनमें AK 47, AK- 56, मिसाइल, टैंक तक के नामों तथा आकृति वाली पिचकारियां बिक रही है. वे बताते हैं कि AK- 47 की कीमत 200 रुपए, AK-56 की कीमत 750 रुपए तथा टैंक की कीमत 350 रुपए तक है. इन पिचकारियों में 4 लीटर तक रंग आप घोल कर स्टॉक कर सकते हैं. जहां तक बात क्वालिटी तथा निकलने वाले रंग के रेंज की है, तो ये पूरी तरह से इंडियन शक्ति से भरपूर हैं, क्योंकि ये मेड इन इंडिया है. इनसे निकलने वाले रंगों का रेंज भी 10 से 100 मीटर तक है.

मोदी मुखौटा भी बाजार में

मीना बाजार सेंटर के दुकानदार आदित्य तथा श्याम ने बताया कि बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड बाहुबली विधायक अनंत सिंह के आइकॉनिक टोपी तथा मोदी मास्क का है. लोग उस टोपी को पहनकर अनंत सिंह बनने का फील ले रहे हैं. साथ ही मोदी मास्क लगाकर एक-दूसरे को एंटरटेन कर रहे हैं. एक टोपी की 200 रुपए तथा एक मास्क की कीमत 45 रुपए है. दुकानदार आदित्य का कहना है कि उन्होंने इस होली पर कुल ढाई लाख का माल मंगाया था, जिसमें से 2 लाख का माल बिक चुका है. वहीं दुकानदार श्याम ने बताया कि उन्होंने इस होली पर 5 लाख का माल मंगाया था, साढ़े तीन लाख का माल बिक चुका है. अभी बिक्री जारी है.

homebihar
बिहार में खुलेआम बिक रही 'AK-47', होली की टोपी भी बाहुबली वाली
और पढ़ें