Advertisement

Gold Silver Rate Today : गोल्ड खरीदने का आज गोल्डन मौका, देखें कितने गिर गए सोने चांदी के भाव

Last Updated:

Patna Gold Silver Price 1 March Rates : जानकार क्यों कह रहे हैं कि यह सोने चांदी के जेवर खरीदने का सही वक्त है? सोने और चांदी के लैटेस्ट भाव के साथ ट्रेंड भी आप यहां जान सकते हैं. चांदी में हजार रुपये की गिरावट...और पढ़ें

Patna: गोल्ड खरीदने का आज गोल्डन मौका, देखें कितने गिर गए सोने चांदी के भाव
प्रतीकात्मक तस्वीर.

रिपोर्ट – उधव कृष्ण

पटना. बिहार की राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सर्राफा कारोबारियों की मानें तो सोने और चांदी की कीमत में अभी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि रेट बढ़ने की बड़ी वजह लग्न के शुभ मुहूर्त और सेंसेक्स है. शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव होने से भी स्थानीय मार्केट के भाव पर सीधा असर पड़ता है. यहां पटना में सोने और चांदी के भावों को देखते हुए जानकार कह रहे हैं कि खरीदी के लिए यह मुफीद समय है.

कल की तरह आज 1 मार्च को भी 24 कैरेट सोने के भाव 57,750 प्रति 10 ग्राम ही है. 22 कैरेट सोने का भाव सोमवार को 52,400 रुपये था, जो 150 रुपये की कमी से साथ कल मंगलवार से 52,250 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा है. जबकि 18 कैरेट सोने का भाव कल की तरह 44,850 प्रति तोला आज भी बना हुआ है.

चांदी के भाव भी हुए कम

राजधानी पटना में चांदी के दाम में भी मंगलवार से 500 रुपये प्रति किलो की कमी देखी जा रही है. पटना के सर्राफा बाजार में सोमवार को एक किलो चांदी का भाव 65,000 रुपये था, जबकि मगंलवार से यह 64,500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. आज भी इसके दाम में बदलाव नहीं आया.

24 कैरेट गोल्ड से नहींं बनाए जाते जेवर

आपको बता दें कि आमतौर पर 24 कैरेट के सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से जेवरात नहीं बनाए जा सकते हैं. ये बेहद मुलायम होते हैं. वहीं, जेवर या आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का ही प्रयोग किया जाता है. गौरतलब है कि 24 कैरेट के सोने में 99.9 फीसदी, 22 कैरेट के सोने में 91.6 फीसदी और 18 कैरेट सोने में 75 फीसदी सोना होता है.

पटना के सर्राफा कारोबारी और गहना घर के मालिक अनिल कुमार गुप्ता बताते हैं कि सोने के रेट अलग-अलग दुकानों में भिन्न हो सकते हैं. रेट अलग होने के फैक्टरों में मेकिंग चार्ज, स्थानीय एसोसिएशन द्वारा जारी रेट और सर्राफा मंडी के विभिन्न संघ शामिल हैं.

homebihar
Patna: गोल्ड खरीदने का आज गोल्डन मौका, देखें कितने गिर गए सोने चांदी के भाव
और पढ़ें