Advertisement

Buxar News: राष्ट्रीय लोक अदालत में 2084 मामलों का हुआ निपटारा, 5 करोड़ से अधिक की हुई रिकवरी

Edited by:
Last Updated:

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2084 मामलों का निष्पादन किया गया. निपटाए गए मामलों में बैंक के 1609, भारत संचार निगम लिमिटेड के 07, खनन विभाग के 07, श्रम विभाग के 11,  अपराध के 237 वाद, चेक बाउंस के 07, मोटर वाहन अ...और पढ़ें

बक्सर व्यवहार न्यायालय परिसर में लगा राष्ट्रीय लोक अदालत,  5 करोड़ से अधिक की हुई रिकवरी
बक्सर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 2084 मामले का हुआ निपटारा

रिपोर्ट: गुलशन सिंह
बक्सर. जिले के व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज अंजनी कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव विधिक सेवा प्राधिकार धर्मेंद्र कुमार तिवारी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा, सचिव बिंदेश्वरी पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. राष्ट्रीय लोक अदालत में 5 करोड़ से अधिक की राशि की रिकवरी की गई. सर्वाधिक मामले में बैंक से जुड़ा हुआ था. विद्युत विभाग के 195 मामलों का भी निपटारा किया गया

राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन करते हुए जिला जज अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि लोक अदालत एक ही दिन में मुकदमे के निपटारे का सुलभ रास्ता है. अधिक से अधिक वादों के निपटारे के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होता है. राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन के पूर्व सभी विभागों के अधिकारियों को भी सूचना दी जाती है. ताकि मामलों का निपटारा सही तरीके से हो सके. इसके लिए अलग-अलग बेंच भी गठित किया जाता है ताकि लोगों को अपने वादों का निपटारा करने में सुविधा हो. राष्ट्रीय लोक अदालत में कोई भी व्यक्ति अपने वाद का निपटारा सुलह समझौते के माध्यम से करा सकता है.

राष्ट्रीय लोक अदालत में 5 करोड़ से अधिक की हुई रिकवरी
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2084 मामलों का निष्पादन किया गया. निपटाए गए मामलों में बैंक के 1609, भारत संचार निगम लिमिटेड के 07, खनन विभाग के 07, श्रम विभाग के 11, अपराध के 237 वाद, चेक बाउंस के 07, मोटर वाहन अधिनियम के 05 वादों का निपटारा हुआ. जिसमे 24,70,000 रुपए की रिकवरी भी की गई. वहीं विद्युत वाद के 195 मामले का भी निपटारा कराया गया. जिले के विभिन्न बैंकों ने 1609 मामलों में हुए निष्पादन में इस दौरान 5 करोड़ 64 लाख 99 हजार 658 रुपए की रिकवरी हुई. इस अवसर पर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से एक मोटर वाहन दुर्घटना के मामले में पैनल अधिवक्ता विष्णु द्विवेदी ने 5 लाख रुपए का समझौता राशि पर हस्ताक्षर किया.

homebihar
बक्सर व्यवहार न्यायालय परिसर में लगा राष्ट्रीय लोक अदालत,  5 करोड़ से अधिक की हुई रिकवरी
और पढ़ें