Advertisement

Munger University: पीजी की पढ़ाई को लेकर  मुंगेर विश्वविद्यालय में रास्ता हुआ साफ

Last Updated:

कुलसचिव ने बताया कि पूर्व में की गई बैठक में लिए गए निर्णय पर चर्चा की गई. जिसमें पोस्ट क्रिएशन एंड कंर्फमेशन कमिटी की बैठक और बोर्ड ऑफ स्टडीज शामिल है. कुलसचिव ने बताया विश्वविद्यालय में स्थापित नए 20 पीजी विभ...और पढ़ें

Munger University: पीजी की पढ़ाई को लेकर  मुंगेर विश्वविद्यालय में रास्ता हुआ
पीजी के सीबीसीएस सिलेबस को स्वीकृति मिलने के पढ़ाई का रास्ता हुआ साफ 

रिपोर्ट- सिद्धांत राज
मुंगेर: मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में प्रथम पीजीआरसी (पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च काउंसिल) की बैठक कुलपति प्रो.डॉ. श्यामा राय ने की. जिसमें मुख्य रूप सेपीएचडी में आने वाली समस्या पर चर्चा हुई. वहीं यूनिफार्म ऑर्डिनेंस एंड रेगुलेशंस गवर्निंग अवार्ड ऑफ पीएचडी के तहतराज्यपाल के सचिवालय द्वारा अप्रूव्ड डिग्री कोएमयू के लिये स्वीकृत किया गया. जिसका मतलब है कि राजभवन द्वारा निर्धारित रेगुलेशन के आधार पर ही एमयू में पीएचडी की पढ़ाई आरंभ की जायेगी. इसके अलावे बैठक में पैट- 2023 के लिये सिलेबस की भी स्वीकृति प्रदान दी गयी.

विश्वविद्यालय में डीआरसी के गठन को लेकर किया गया विचार-विमर्श
मुंगेर विश्वविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर विभागों के लिए विभागीय अनुसंधान समिति यानि डीआरसी के गठन पर विचार किया गया. कुलपति प्रो.डॉ. श्यामा राय ने बताया कि बैठक में पीएचडी पर्यवेक्षण को लेकर पात्र शिक्षकों की रिक्ति रिपोर्ट पर विचार करते हुए पैट- 2023 में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन पत्र के प्रारूप को स्वीकृत किया गया.वहीं दूसरी तरफ मुंगेर विश्वविद्यालय के ही सिंडिकेट सभागार में एकेडमिक काउंसिल की भी बैठक हुई. जिसमें विश्वविद्यालय से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा के बाद अप्रूव किया गया.

पीजी विभागों के सीबीसीएससिलेबस को मिला अनुमोदन
कुलसचिव ने बताया कि पूर्व में की गई बैठक में लिए गए निर्णय पर चर्चा की गई. जिसमें पोस्ट क्रिएशन एंड कंर्फमेशन कमिटी की बैठक और बोर्ड ऑफ स्टडीज शामिल है. कुलसचिव ने बताया विश्वविद्यालय में स्थापित नए 20 पीजी विभागों के अतिरिक्त प्रस्तावित 9 अन्य पीजी विभागों के सीबीसीएस सिलेबस का अनुमोदन किया गया. जिसमें बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन, सैन्य विज्ञान, ई-कॉमर्स, एनसीसी कार्यक्रम, नर्सिंग, फिजियोथेरिपी सहित अन्य शामिल है. इसके सिलेबस को भी अनुमोदित कर दिया गया है. जल्द हीं विश्वविद्यालय में इसकी पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

homebihar
Munger University: पीजी की पढ़ाई को लेकर  मुंगेर विश्वविद्यालय में रास्ता हुआ
और पढ़ें