Advertisement

Bank Strike टलने से ग्राहकों को राहत, क्यों नहीं होगी हड़ताल? वजह के साथ जानें बैंककर्मियों की मांगें

Edited by:
Last Updated:

Bank Strike Update : पहले खबर थी कि दो दिन की हड़ताल के चलते बैंक अब सीधे 1 फरवरी को ही खुलेंगे. ग्राहकों के लिए अलर्ट था कि वे अपने बैंक संबंधी जरूरी काम शुक्रवार को ही निपटा लें ताकि परेशानी न हो. लेकिन अब ग्...और पढ़ें

अब 30 और 31 जनवरी को खुलेंगे बैंक, वजह के साथ जानें बैंककर्मियों की मांगें
ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है कि अब 30 और 31 जनवरी को बैंक खुले रहेंगे.

रिपोर्ट: सच्चिदानंद

पटना. बैंक से कामकाज कराने वाले लोगों की सांसें तब अटक गईं, जब यह खबर आई कि आने वाले चार दिनों तक बैंक बंद रहेगा. 28 जनवरी को चौथा शनिवार है, 29 को रविवार और इसके बाद सोमवार और मंगलवार यानी 30 और 31 को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल की खबर थी. लेकिन सकारात्मक वार्ता होने के कारण दो दिनों तक चलने वाली हड़ताल को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. अब 30 और 31 जनवरी को बैंक खुले रहेंगे. इस खबर के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

इंडियन बैंक एसोसिएशन एवं यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स के बीच छह सूत्रीय मांगों पर सकारात्मक वार्ता होने के कारण होने वाली दो दिवसीय प्रस्तावित हड़ताल स्थगित कर दी गई. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया शुक्रवार को सकारात्मक वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया. इसके बाद ऐलान हुआ कि 30 और 31 को बैंक बंद नहीं रहेंगे. सभी काम पहले की तरह चलते रहेंगे.

किन मांगों को लेकर हुई वार्ता?

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने अपना मांग पत्र अक्टूबर में ही सौंप दिया था. इस मांग पत्र में ये कुछ बिंदु प्रमुख रूप से रखे गए.

— बैंकिंग कामकाज को पांच दिन किया जाए
— पेंशन को अपडेट किया जाए
— एनपीएस को खत्म कर दिया जाए
— वेतन में भी बढ़ोत्तरी के लिए बातचीत की जाए
— सभी कैडरों में भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू हो

लंबी हड़ताल की थी तैयारी

बैंक कर्मचारियों का कहना था अगर मांगें नहीं मानी जाती, तो आने वाले समय में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं. 4 दिन तक लगातार बैंक बंद होने से ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता लेकिन ऐसी स्थिति में बैंकों द्वारा ऑनलाइन सेवाएं चालू रहतीं. हड़ताल के बावजूद आप ऑनलाइन माध्यम से अधिकतर काम कर सकते थे. ऑनलाइन माध्यम से होने वाले यूपीआई ट्रांजैक्शन, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग सहित तमाम सुविधाएं मिलतीं लेकिन अब हड़ताल स्थागित होने के कारण सभी काम पहले की तरह ही सुचारू तरीके से चलेगा.

homebihar
अब 30 और 31 जनवरी को खुलेंगे बैंक, वजह के साथ जानें बैंककर्मियों की मांगें
और पढ़ें