OMG! हजारों स्टूडेंट बोले 'नौकरी लगवा दो मां शारदे', VIDEO देखें कैसे पंडाल के साथ लगी मुद्दों की 'पंचायत'
Patna News: इस बार गणतंत्र दिवस (Republic Day) के साथ सरस्वती पूजा की धूम रही. सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहे. सरदार पटेल छात्रावास के पंडाल की बात अलग दिखी. यहां सरस्वती पूजा के सामने दुर्गा पूजा का आयोजन भी कमतर...और पढ़ें

'देख रहे हो ना विनोद'थीम पर लगी प्रदर्शनी.
रिपोर्ट: सच्चिदानंद
पटना. पंचायत वेब सीरीज (Panchayat Web Series) का किरदार विनोद इन दिनों युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस वेब सीरीज में विनोद शौचालय के लिए परेशान था, तो यहां बिहार के छात्र नौकरी के लिए परेशान दिख रहे हैं. इसका असर पटना में इस बार के सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) पर भी दिखाई दिया. पटना के चर्चित पटेल छात्रावास के पूजा पंडाल में आए छात्रों ने बताया कि सरस्वती माता से बस एक ही मांग है कि इस बार नौकरी लग जाए ताकि घर वालों को खुशखबरी दे सकें. हजारों की संख्या में छात्र पटेल छात्रावास पहुंचे और मां शारदे से आशीर्वाद लिया.
पटेल छात्रावास में सरस्वती पूजा आयोजन में आकर्षण का केंद्र प्रदर्शनी रही. इस प्रदर्शनी के जरिए बेरोजगारी का मुद्दा उठाया गया. एक तरफ छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज की व्यथा को प्रदर्शनी के जरिए दिखाया गया, तो वहीं बेरोजगारी का भी मुद्दा उठाया गया. पंचायत वेब सीरीज के चर्चित दृश्य ‘देख रहा है ना विनोद’ के जरिए भी देश का हाल पूछा गया. इन प्रदर्शनी के साथ छात्र खूब सेल्फी लेते दिखाई दिए. पटेल छात्रावास के पूजा पंडाल की लंबाई करीब 60 फीट, तो वहीं मूर्ति 18 फीट की थी, जिसे बंगाल से आए कारीगरों ने बनाया.
तेजस्वी यादव समेत हजारों लोग पहुंचे
गणतंत्र दिवस पर सरस्वती पूजा का मौका होने के चलते पटना प्रशासन ने 33 संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट और अधिकारियों के साथ जवानों की भारी तैनाती की थी. वहीं, इस साल पटेल छात्रावास में सरस्वती पूजा का आयोजन भव्य हुआ. हजारों की संख्या में लोग मां शारदे के दर्शन करने के लिए सड़क के किनारे लंबी कतारों में लगकर पंडाल तक पहुंचे. आम लोगों के अलावा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई मंत्री भी यहां पहुंचे.
गौरतलब है कि इस छात्रावास में कई दशकों से सरस्वती पूजा का आयोजन होता आ रहा है. आयोजकों का दावा है कि हर साल लालू प्रसाद यादव मुख्य अतिथि के रूप में आते थे. इसी परंपरा को तेजस्वी यादव ने कायम रखा. राजनीतिकों के अलावा इस बार भी पटना के कई जाने माने लोग यहां मां शारदे के दर्शन करने पहुंचे.