Advertisement

LNMU News : एलएनएमयू में रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल की हुई बैठक, रिसर्च गतिविधियों में आएगी तेजी

Edited by:
Last Updated:

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अनुसंधान गतिविधियों में सुधार को लेकर रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल की बैठक की गई.आरडीसी की बैठक प्रोवीसी प्रो.डॉली सिन्हा विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि एक समान अवधि मे...और पढ़ें

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अनुसंधान गतिविधियों में होगा सुधार, हुआ यह निर्णय 
एलएनएमयू में रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल की हुई बैठक

रिपोर्ट : अभिनव कुमार
दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अनुसंधान गतिविधियों में सुधार होगा. इसको लेकर रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल की बैठक की गई. इस बैठक के माध्यम से मिथिला विश्वविद्यालय के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल (आरडीसी) की बैठक प्रति कुलपति प्रो. डॉली सिन्हा की अध्यक्षता में आईक्यूएसी के मीटिंग हॉल में आयोजित की गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य अनुसंधान गतिविधियों में सुधार और मजबूती प्रदान करना, कार्यात्मक स्वायत्तता, पारदर्शिता, उत्तरदायित्व, अनुकूलनशीलता आदि सुनिश्चित करने के लिए एक अंतर्मुखी अनुसंधान पूर्ण वातावरण बनाने हेतु इंटरलिंकेज को मजबूत करना है.
विभागाध्यक्ष एक समान अवधि में ये फॉर्मेट भरकर यूनिवर्सिटी में भेजें

बैठक में प्रो वीसी ने सभी विभागाध्यक्षों को आरडीसी को लेकर निर्देश दिया है. इसके अलावा सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि एक समान अवधि में ये फॉर्मेट भरकर यूनिवर्सिटी में भेजें. प्रारूप भरने के लिए 05 फरवरी 2023 तक का समय दिया गया. इसके साथ ही नव निर्मित एडवांस रिसर्च सेन्टर के संबंध में भी विस्तृत चर्चा हुई. बैठक के अंत में विकास अधिकारी डॉ सुरेन्द्र कुमार ने जेआरएफ की उपस्थिति और उनके रिपोर्ट को ससमय भेजने का आग्रह किया.

एलएनएमयू परिसर में हाल में ही एडवांस रिसर्च सेंटर की हुई है स्थापना

गौरतलब है कि इस तरह की योजना से और निरंतर बैठक से रिसर्च की डेवलपमेंट में काफी लाभ पहुंचेगा. हाल में ही ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परिसर में एडवांस रिसर्च सेंटर की भी स्थापना की गई है. जोकि बिहार में ऐसा किसी और विश्वविद्यालय में नहीं है.

homebihar
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अनुसंधान गतिविधियों में होगा सुधार, हुआ यह निर्णय 
और पढ़ें