Advertisement

'माफ करिहे माई; गलत लड़की से पाला पड़ गईल', कहते-कहते प्यार के चक्कर में युवक ने दे दी जान! जानें पूरा मामला

Last Updated:

Bettiah News: बेतिया से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने जान देने से पहले वीडियो बनाया और अपनी मां से माफी मांगी. इसमें वह गलत लड़की के चक्कर में पड़ जाने की भी बात कहता है. इसमें वह कहता है कि वह लड...और पढ़ें

'माफ करिहे माई; गलत लड़की से पाला पड़ गईल', प्यार के चक्कर में युवक ने दी जान!
मृतक युवक की फोटो (News18 Hindi)

बेतिया. बेतिया में एक युवक की आत्महत्या करने से पहले का वीडियो सामने आया है; जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 40 सेकंड के इस वीडियो में युवक रोते हुए अपनी मां से ‘भोजपुरी भाषा’ में माफी मांग रहा है. बता दें कि 11 जनवरी को एक युवक का शव उसके गांव के एक बगीचे में आम के पेड़ में लटकता हुआ मिला था.

वीडियो में युवक कहता है कि ‘माफ करिहे माई; ए जन्म में तोर कर्जा नईखे उतार सकत. गलत लड़की से पाला पड़ गईल, ऊ बर्बाद करके हमरा के छोड़लख. ओकरा से ऐतना लगाव हो गईल कि का बताईं; एक पल भी ओकरा बिना आदमी नईखे रह सकत. गलत लड़की से पला पड़ गईल. हमरा के त देले बिया धोखा के सजा त हम ओकरा के देबे करेम जरूर, बड़ी मजबूर बानीं. नईखे रह सकत ओकरा बिना एक पल भी. ऐतना लगाव हो गईल बा का बताईं. ओहि से मजबूरन ई कदम उठावे जात बानीं माफ करिए माई.

यह है पूरा मामला
बता दें कि मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया पंचायत के गच्छूली टोला गांव से पूरब स्थित एक बगीचे में आम के पेड़ से एक 17 वर्षीय युवक की शव लटका मिला था. शव की पहचान गच्छूली टोला गांव निवासी अवधेश पटेल के 17 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में में हुई थी. घटना के संबंध में मृतक युवक के परिजन प्रेम प्रसंग एवं भूमि विवाद को लेकर हत्या का शक जता रहे थे.

बिहार के इस जिले में लगातार चल रही पुलिस की मुहिम के आगे अपराधी मांग रहे पानी! अब मिली बड़ी सफलता

अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं
वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची मझौलिया थाना पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया था. मृतक युवक के परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं मिलने पर पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है.

लड़के को एक साल से था प्रेम
मृत युवक मनीष की भाभी मधु देवी ने बताया कि मनीष करीब एक वर्ष से पंचायत के ही एक लड़की से प्यार करता था. लड़की भी मनीष से प्यार करती थी. मनीष बेतिया में रहकर पढ़ाई करता था और उसकी प्रेमिका भी बेतिया में ही रहकर पढ़ाई करती थी.

homebihar
'माफ करिहे माई; गलत लड़की से पाला पड़ गईल', प्यार के चक्कर में युवक ने दी जान!
और पढ़ें