Advertisement

RJD-JDU में तकरार! उपेंद्र कुशवाहा से मिलकर नीतीश कुमार पूछेंगे- ऐसा क्यों बोल रहे हैं...

Edited by:
Last Updated:

Bihar Political News: महागठबंधन में राजद और जदयू के कुछ नेताओं की बयानबाज़ी की वजह से बिहार में राजनीतिक हलचल बेहद तेज है और ये क़यास लगाए जा रहे है कि क्या महागठबंधन में कुछ होने वाला है. हलचल तबसे और तेज हो ग...और पढ़ें

उपेन्द्र कुशवाहा से मिलकर नीतीश कुमार पूछेंगे- ऐसा क्यों बोल रहे हैं...
उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा मिलेंगे तो पूछेंगे ऐसा क्यों कहा

पटना. महागठबंधन में राजद और जदयू के कुछ नेताओं की बयानबाज़ी की वजह से बिहार में राजनीतिक हलचल बेहद तेज है और ये क़यास लगाए जा रहे है कि क्या महागठबंधन में कुछ होने वाला है. हलचल तबसे और तेज हो गई है जबसे जदयू संसदीय बोर्ड के नेशनल प्रेसिडेंट उपेन्द्र कुशवाहा ने राजद के शीर्ष नेतृत्व को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद माहौल गर्मा गया. उपेन्द्र कुशवाह के बयान से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी बेहद नाराज़ दिखे और दिल्ली से पटना आने के बाद उन्होंने इशारों में उपेन्द्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए बयानवीर कह दिया. इसी बीच पहली बार उपेन्द्र कुशवाहा के बयान पर नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ी है.

नीतीश कुमार के जहानाबाद दौरे पर जब पत्रकारों ने उपेन्द्र कुशवाह के बयान पर सवाल पूछा कि वे कहते हैं कि बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रही है आरजेडी. इस पर नीतीश कुमार बोले ‘इस सवाल पर आपको राष्ट्रीय प्रेसिडेंट ललन सिंह बता देंगे. ऐसी कोई बात नहीं है. हमारी पार्टी में इन सब चीज़ का कोई मतलब नहीं है. कौन बोल रहा है? क्या बोल रहा है? हमसे जब मिलेंगे तो हम पूछेंगे. हमसे इधर मुलाक़ात नहीं हुई है.’

नीतीश कुमार आगे कहते है कि ललन बाबू तो कुछ मामला होता है तो बोल ही देते है. हमारी पार्टी में ऐसा कुछ नहीं है. हमारी पार्टी में क्या कहना है किसी मुद्दे पर एक एक चीज साफ़ है. अभी तो पार्टी का सदस्यता अभियान  चला है. पहले कि तुलना में आज पार्टी के सदस्यों कि संख्या काफ़ी बढ़ी है. आज लगभग 75 लाख सदस्यों की संख्या हो गई. जिधर देखिए आपको पार्टी के लोग नज़र आ जाएंगे. सब लोग काम कर रहे है. आज कोई  साथी को कुछ बात लगता है तो हमको नहीं पता. हम ध्यान ही नहीं देते है. हम तो सब जगह घूम रहे है और इन सब के लिए पार्टी के कुछ लोगों को काम दिए हुए है.

homebihar
उपेन्द्र कुशवाहा से मिलकर नीतीश कुमार पूछेंगे- ऐसा क्यों बोल रहे हैं...
और पढ़ें