Good News: सहरसा स्टेशन पर बनेगा यात्री शेड, खुले आसमान के नीचे यात्रियों को नहीं करना पड़ेगा इंतज़ार
समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो, तीन, चार और पांच पर यात्री शेड लगाए जाएंगे. इसका फायदा यात्रियों को बरसात, गर्मी, सर्दी के साथ हर मौसम में होगा. यात्रियों क...और पढ़ें

सहरसा रेलवे स्टेशन.
मो. सरफराज आलम
सहरसा. समस्तीपुर डिवीजन के सबसे कमाऊ स्टेशनों में से एक, सहरसा रेलवे स्टेशन पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से यात्री शेड बनने जा रहा है. यात्री शेड बनने से यात्रियों को ट्रेन का इंतजार करते समय सुविधा होगी. बता दें कि, सहरसा में कोसी इलाके के तीन जिलों के लोग ट्रेन पकड़ने आते हैं. यहां से दिल्ली, अमृतसर, मुंबई और कोलकाता बड़े शहरों के लिए ट्रेन मिलती है. इस वजह से सहरसा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ होती है, मगर यात्री शेड नहीं होने से मुसाफिरों को खुले आसमान के नीचे ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है.
समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो, तीन, चार और पांच पर यात्री शेड लगाए जाएंगे. इसका फायदा यात्रियों को बरसात, गर्मी, सर्दी के साथ हर मौसम में होगा. यात्रियों को अब खुले आसमान के नीचे ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सहरसा स्टेशन पर शेड इस तरह से लगाया जाएगा जिससे नया एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) से पास के प्लेटफॉर्म के खुले हिस्से को भी कवर किया जा सकेगा.
यात्री शेड लगाने को ई-निविदा
डीआरएम ने बताया कि शेड लगाने के काम के लिए ई-निविदा निकाला गया है. इसके खुलने की अंतिम तिथि एक फरवरी, 2023 है. ई-निविदा हासिल करने वाली एजेंसी या संवेदक को एक साल में काम पूरा करना होगा. इसे लेकर सख्त निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. निर्माण कार्य संपन्न होने के बाद यात्रियों को खुले आसमान के नीचे खड़े रहकर ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.