Advertisement

UPSC Exam: किस राज्य ने दिया सबसे ज्यादा IAS, यूपी, बिहार या राजस्थान? जाने कौन बना नंबर वन

Edited by:
Last Updated:

Civil Service Exam: सीएसई-2021 में आईएएस के लिए राजस्थान के जहां 24 प्रत्याशी चुने गए, वहीं उत्तर प्रदेश से 19, दिल्ली से 16, बिहार के 14, महाराष्ट्र से 13 और मध्यप्रदेश से 12 उम्मीदवारों का चयन प्रशासनिक सेवा ...और पढ़ें

किस राज्य ने दिया सबसे ज्यादा IAS, बिहार, UP या राजस्थान? जाने कौन बना नंबर 1
Civil Service Exam: आईएएस अधिकारियों की सबसे अधिक संख्या राजस्थान से है.

नई दिल्ली. Civil Service Exam: इस साल सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई-21) में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के लिए चुने गए कुल 180 प्रत्याशियों में से 24 अकेले राजस्थान से हैं. इसके साथ ही राजस्थान ने लोक सेवकों के मामले में उत्तर प्रदेश को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस परीक्षा में राज्य के बेहतर प्रदर्शन की वजह उत्कृष्ट कोचिंग संस्थानों और युवाओं के बीच इस परीक्षा को लेकर बढ़ती जागरूकता है. गौरतलब है कि सीएसई-2021 में आईएएस के लिए राजस्थान के जहां 24 प्रत्याशी चुने गए, वहीं उत्तर प्रदेश से 19, दिल्ली से 16, बिहार के 14, महाराष्ट्र से 13 और मध्यप्रदेश से 12 उम्मीदवारों का चयन प्रशासनिक सेवा के लिए हुआ.

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के पिछले चार साल के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान ने कुल 84 आईएएस अधिकारी दिए हैं और पिछले तीन साल से यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. संघीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा वर्ष 2019 में आयोजित परीक्षा में 16 ऐसे उम्मीदवार चयनित हुए, जो राजस्थान के निवासी थे. सीएसई-2020 की परीक्षा में राजस्थान के 22 उम्मीदवार चुने गए और 2021 में यह संख्या बढ़कर 24 हो गई.

इस वजह से राजस्थान के ज्यादा अभ्यर्थियों का होता है चयन
बता दें कि सीएसई-2020 की परीक्षा में उत्तर प्रदेश के 30 उम्मीदवारों का चयन बतौर आईएएस अधिकारी हुआ और 22 उम्मीदवारों की इस सेवा में सफलता के साथ राजस्थान दूसरे स्थान पर रहा. सीएसई- 2020 की परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 13वें स्थान पर रहे गौरव बुदानिया मौजूदा समय में राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सहायक कलेक्टर हैं. उन्होंने चयन के कारक के तौर पर इसे लेकर मिली प्रेरणा, यूपीएससी परीक्षा के पैटर्न में बदलाव, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति समुदाय में जागरूकता और दिल्ली के कोचिंग संस्थानों से राजस्थान का नजदीक होना है.

ये भी पढ़ें-
Aaj Ki Taza Khabar : पढ़ें 16 जनवरी 2023 टॉप एजुकेशन करियर और जॉब की खबरें
GK Questions : SSC GD, CGL CHSL, बैंकिंग, रेलवे भर्ती परीक्षाओं में चाहते हैं सफलता, तो पढ़ें GK क्विज

वर्ष 2020 बैच के आईएएस अधिकारी ने कहा कि राजस्थान में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति समुदाय की कुल करीब 25 प्रतिशत आबादी है और अन्य राज्यों के मुकाबले यहां इन समुदायों में अधिक जागरूकता है, जिसकी वजह से वे अधिक संख्या में परीक्षा में सम्मलित होते हैं. एक कोचिंग विशेषज्ञ ने बताया कि युवाओं में सिविल सेवा परीक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ रही है और राज्य में कोचिंग की सुविधा बेहतर हुई है, साथ ही अब यह ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों में उपलब्ध है.

homecareer
किस राज्य ने दिया सबसे ज्यादा IAS, बिहार, UP या राजस्थान? जाने कौन बना नंबर 1
और पढ़ें