Advertisement

Bhagalpur News: दो खतरनाक कोबरा कर रहे थे घर में अठखेलियां, BSF जवान ने ऐसे किया रेस्क्यू, देखें VIDEO

Last Updated:

Cobra Rescue : सबसे जहरीले और खतरनाक सांपों में कोबरा का नाम आता है. बारिश के बाद और ठंड के मौसम में सांप अक्सर बस्तियों में दिखाई देते हैं, लेकिन कोबरा का नाम सुनकर किसे डर नहीं लगता! ऐसा ही एक वाकया भागलपुर म...और पढ़ें

X
सर्प

सर्प मित्र सह सेना के जवान ने दो कोबरा का किया रेस्क्यू

रिपोर्ट-शिवम सिंह

भागलपुर. कोबरा का नाम ही सुनकर आप के पसीने छूट जाएंगे या आप डर कर भाग जाएंगे, लेकिन BSF के इस जवान ने एक नहीं दो, दो कोबरा का रेस्क्यू चुटकी बजाते ही कर लिया. मामला भागलपुर के नवगछिया का है. उस वक्त हड़कंप मच गया जब नवगछिया इंटर स्कूल के सामने बुक सेंटर के संचालक विकास कुमार के घर के पास दो कोबरा अठखेलियां करते मिले. दोनों सांपों को देखकर लोगों के होश उड़ गए. नवगछिया बाजार में यह बात आग की तरह फैल गई. मौके पर सांपों को देखने भीड़ जुटने लगी.

कोबरा सांप निकालने की जानकारी नवगछिया के सर्प मित्र और बीएसएफ जवान दिलीप कुमार को हुई. दोनों ने मौके पर पहुंचकर कोबरा सांप का सफल रेस्क्यू किया किया. दोनों सांपों को सुरक्षित कर दिलीप ने वन विभाग के वन क्षेत्र पदाधिकारी पृथ्वीनाथ सिंह को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग के निर्देश पर दिलीप ने दोनों सांपों को अभ्यारण्य में छोड़ दिया.

कितने खतरनाक होते हैं कोबरा?

सर्प मित्र और बीएसएफ जवान दिलीप ने बताया कि वह इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए हैं. जब उनके परिचित विकास कुमार ने उन्हें घर के पास दो सांपों के होने की सूचना दी तो दिलीप ने सुरक्षित तरीके से दोनों सांपों का रेस्क्यू किया. इस दौरान विकास कुमार के घर के पास अच्छी खासी भीड़ लग गई. दिलीप ने बताया पकड़े गए दोनों कोबरा में एक नर और एक मादा है.

ठंड में कोबरा जल्दी डंक नहीं मारते हैं लेकिन ये धूप सेकने के लिए बाहर निकलते हैं. कोबरा काफी जहरीला होता है. यह सांप जब डंसता है तो अक्सर पीड़ित की मौत जहर फैलने से तो बाद में, हार्ट अटैक से पहले हो जाती है. हिदायत दी जाती है कि इस तरह के सांप कहीं दिखें, तो फौरन वन विभाग के सर्प मित्रों को सूचित किया जाए. सर्प मित्र दिलीप वर्तमान में उपलब्ध हैं, आप इनके मोबाइल नंबर 8294682556 पर संपर्क कर सकते हैं.

homebihar
Bhagalpur: दो खतरनाक कोबरा कर रहे थे अठखेलियां, BSF जवान ने किया रेस्क्यू
और पढ़ें