Begusarai News: सड़कों पर दौड़ रहे पुराने वाहनों की शामत, दो माह में लाखों का जुर्माना, क्यों हो रही सख्ती?
Begusarai Traffic : अगर आप पुरानी गाड़ियां बेगूसराय की सड़कों पर दौड़ा रहे हैं तो सावधान हो जाएं! पिछले दो महीनों में लाखों रुपये की वसूली ऐसी गाड़ियों से की जा चुकी है. अब और सख्ती बरती जाने वाली है. सरकारी गा...और पढ़ें

बेगूसराय में गाड़ियों के प्रदूषण मानकों की जांच तेज हुई.
रिपोर्ट: नीरज सिंह
बेगूसराय. जिले में बढ़ते वायु प्रदुषण को देखते हुए परिवहन विभाग पुरानी गाड़ियों पर एक्शन के मूड में आ गया है. पुरानी गाड़ियों के परिचालन पर रोक को लेकर जांच अभियान और तेज किया जाएगा. डीएम रौशन कुशवाहा के निर्देश अमल में लाए जा रहे हैं और अगर आप पुराना वाहन सड़क पर दौड़ा रहे हैं तो परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. असल में बेगूसराय शहर में इन दिनों एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के आस-पास है, जो मौसम विज्ञान केन्द्र खोदावंदपुर के डॉ. विपिन कुमार के अनुसार AQI काफी खतरनाक है. इस स्थिति से निपटने के लिए यह कवायद चल रही है.
पिछले एक महीने से वायु प्रदूषण के मामले में बेगूसराय देश के टॉप फाइव शहरों में लगातार बना हुआ है. इसी के मद्देनज़र सड़कों पर फर्राटा भरने वाली पुरानी गाड़ियों पर कार्रवाई के बारे में डीटीओ संजय कुमार सिंह ने बताया यदि आपका वाहन प्रदूषण नियंत्रण के मानकों पर खरा नहीं उतर रहा तो आपको जुर्माना देना पड़ेगा. जिले में डीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई की बात करें तो नवंबर 2022 से दिसंबर 2022 के बीच कुल 83 वाहनों से 8.20 लाख की रकम जुर्माने के तौर पर वसूली जा चुकी है.
नगर निगम पर आई आफत?
सिंह ने बताया कि जुर्माने की यह कार्रवाई एमवी एक्ट की धारा 190 (2) के तहत की गई है. इस सख्ती के बाद बेगूसराय नगर निगम समेत कई सरकारी वाहनों के चलने पर मुसीबत खड़ी हो गई. निगम के 42 और बरौनी डेयरी के 15 वाहनों की जांच पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है. इस पर विचार किया जा रहा है.