Advertisement

Cold Wave: बेगूसराय में ठंड से बढ़ती जा रही ठिठुरन, इस तारीख से होगा सुधार

Last Updated:

 बेगूसराय डीएम रौशन कुशवाहा के मुताबिक ठंड में वृद्धि के मद्देनजर अंचल, नगर निकाय कार्यालयों द्वारा नियमित रूप से चिन्हित स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है.

X
बेगुसराय

बेगुसराय में ठंड से बढ़ती जा रही ठिठुरन.

रिपोर्ट- नीरज सिंह

बेगूसराय. बिहार के सभी हिस्सों में शीतलहर जैसी स्थिति है. बेगूसराय भी इससे अछूता नहीं है. यहां भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घने कुहांसे के साथ सर्द हवा लगातार चलने से ठिठुरन बढ़ गई है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठंड से बचने के लिए अलाव ही सहारा बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री तक कम 11 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह रहा है. जिले में सर्द हवाएं लगभग 6 किमी. की रफ्तार से चल रही हैं. इसके कारण तापमान में गिरावट आ रही है. नतीजतन ठिठुरन और शीतलहर महसूस हो रही है.

मकर संक्रांति में घट सकती है ठंड

कृषि विज्ञान केंद्र खोदावंदपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. विपिन कुमार के मुताबिक 10 जनवरी के बाद बेगूसराय के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हो सकती है. जिससे मौसम में सुधार होने का अनुमान है. इन दिनों 11 डिग्री सेल्सियस के आस-पास तापमान है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक बिहार के गया के बाद सबसे ज्यादा ठंड बेगूसराय में बताया जा रहा है. मकर संक्रांति में मौसम में सुधार होने का अनुमान लगाया जा रहा है .
ठंड से निजात दिलाने के लिए अलाव की है व्यवस्था

जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरे की वजह से आम जनजीवन पर व्यापक असर पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर शहर से लेकर गांव तक नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा लोगों को ठंड से निजात दिलाने के लिए चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. बेगूसराय डीएम रौशन कुशवाहा के मुताबिक ठंड में वृद्धि के मद्देनजर अंचल, नगर निकाय कार्यालयों द्वारा नियमित रूप से चिन्हित स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है ताकि गरीब एवं निःसहाय व्यक्तियों को ठंड के प्रभाव से राहत दिलायी जा सके. आपदा प्रबंधन शाखा से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में कुल 196 स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही नगर निगम एवं नगर परिषद में 01-01 रैन-बसेरों में अब तक कुल 73 व्यक्तियों ने आश्रय लिया है.

homebihar
मकर संक्रांति पर बदलेगा मौसम का मिजाज,  लोगों को थोड़ी राहत मिलने की है उम्मीद 
और पढ़ें