Advertisement

Begusarai News: राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में बेगूसराय के 65 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा, जानें कितने विधाओं में होगी प्रतियोगिता

Last Updated:

डीएम रौशन कुशवाहा ने बताया नवंबर व दिसंबर माह में हुए जिलास्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम स्थान पर चयनित सभी प्रतिभागी को राज्य युवा महोत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करना है. जो प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे उन्हें ...और पढ़ें

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए बेगूसराय से 65 प्रतिभागियों का हुआ है चयन
बेगूसराय से राज्य युवा महोत्सव में शामिल होने के लिए कलाकारों का जत्था हुआ रवाना

रिपोर्ट: नीरज सिंह
बेगूसराय
. बिहार के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने और उनकी प्रतिभा और कौशल को निखारने के उद्देश्य से राज्य में में युवा महोत्सव 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव में बेगूसराय से भाग लेने के लिए कुल 65 सदस्यों के दल को रवाना किया गया. बेगूसराय में कार्यालय सहायक बिहार शिक्षा परियोजना के राम सुन्दर गांधी और कविता कुमारी ने बताया कि जिले से
18 विधाओं में चयनित 65 प्रतिभागी मुजफ्फरपुर में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. आपकों बता दें कि राज्य युवा महोत्सव का आयोजन मुजफ्फरपुर में 8 और 9 जनवरी को आयोजित होगा.

राज्य में युवा महोत्सव का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है. खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार युवा वर्ग में 18 विधाओं में प्रतियोगिताएं होंगी. इसको लेकर बेगूसराय जिले में पिछले 2 महीनों से चयन की प्रक्रिया चल रही थी. जिस प्रक्रिया के आधार पर जिले से 65 प्रतिभागियों को चयनित किया गया है. प्रतियोगिता में लोक नृत्य, लोक गीत, एकल नाटक, शास्त्रीय गायन-हिंदुस्तानी शैली, शास्त्रीय गायन-कर्नाटक शैली, सितार वादन (शास्त्रीय वादन), बांसुरी वादन, तबला वादन आदि शामिल है.

12 से 16 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा महोत्सव का होगा आयोजन
बेगूसराय के डीएम रौशन कुशवाहा ने बताया नवंबर और दिसंबर माह में हुए जिलास्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम स्थान पर चयनित सभी प्रतिभागी को राज्य युवा महोत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करना है. मुजफ्फरपुर में आयोजित प्रतियोगिता में जो प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे उन्हें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए बंगलुरु जाने का अवसर प्राप्त होगा. जहां 12 से 16 जनवरी के बीच राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाना है.

homebihar
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए बेगूसराय से 65 प्रतिभागियों का हुआ है चयन
और पढ़ें