Advertisement

Munger News: जंबूरी कैंप में मुंगेर से 18 वालंटियर का चयन, इतने देशों के प्रतिभागी करेंगे शिरकत

Last Updated:

भारत सहित 25 देश के स्काउट एंड गाइड इस कैंप में अपनी प्रतिभा कर प्रदर्शन करेंगे और सभी बेहतर प्रदर्शन करने वाले वालंटियर को पुरस्कृत किया जाएगा.

X
जंबूरी

जंबूरी कैंप में शिरकत कर रहे मुंगेर के 18 वालंटियर.

रिपोर्ट- सिद्धांत राज

मुंगेर. नए साल के प्रथम सप्ताह में राजस्थान के पाली जिले के रोहट में भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय जंबूरी कैंप का आयोजन होने जा रहा है. इस कैंप के लिए मुंगेर जिले को 18 स्काउट एंड गाइड वालंटियर के चयन का लक्ष्य मिला था. हालांकि चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है और 18 वालंटियर और 2 ट्रेनर को राजस्थान के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना कर दिया गया है. राष्ट्रीय जंबूरी कैंप 4 से 10 जनवरी तक चलेगा. इस कैंप का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू करेंगी और कार्यक्रम के समापन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. भारत सहित 25 देश के स्काउट एंड गाइड इस कैंप में अपनी प्रतिभा कर प्रदर्शन करेंगे और सभी बेहतर प्रदर्शन करने वाले वालंटियर को पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही वहां पर पहुंचे सभी स्काउट एंड गाइड को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.

जंबूरी कैंप में शामिल होने का रहता है सपना

इस कैंप के लिए हिस्सा बनना हर स्काउट गाइड का सपना रहता है. यह उन छात्रों के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है, जो जंबूरी कैंप में हिस्सा लेते हैं. हिस्सा लेने वाले सभी स्काउट एंड गाइड के भविष्य के लिए यह बेहतर अवसर होता है. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी वालंटियर को सरकार के कई विभाग में नौकरी के लिए विशेष छूट मिलती है.

जंबूरी कैंप का हिस्सा बनने के बाद निधि के गांव में जश्न का माहौल

जंबूरी कैंप के लिए कुल 18 छात्रों में से 9 स्काउट और 9 गाइड का चयन हुआ है. जिसमें एक असरगंज की निधि कुमारी का भी चयन हुआ है. निधि का जंबूरी कैंप में चयन के बाद उसके परिवार और गांव में जश्न का माहौल है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने निधि को गुलदस्ता और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया है. वहीं स्थानीय डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में पूरे विश्व से 5 हजार छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. जिसमें मुंगेर के कुल 18 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है. खासकर असरगंज की निधि कुमारी जो ललिता देवी एवं राजकुमार साह की पुत्री है. यह सिर्फ असरगंज ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव की बात है. सेवानिवृत शिक्षक कोकाय प्रसाद साहा ने कहा कि जो स्काउट के नियमों को अपनाएगा उसके अंदर सेवा, साहस, आज्ञाकारी, एकता एवं इमानदारी विद्यमान होगी. पूर्व जिला परिषद सदस्य ज्योति वैद्य ने कहा कि आज लड़कियां भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. यह समाज के लिए काफी सराहनीय है.

जंबूरी कैंप में इन छात्र-छात्राओं का हुआ है चयन

राजस्थान के पाली में हो रहे भारत स्काउट एंड गाइड के जंबूरी कैंप में 18 प्रतिभागियों का चयन हुआ है. जिसमें विशाल कुमार, संतोष कुमार, आकाश कुमार, अंकित आर्यन, ओम राज, यशराज, मोहम्मद अनवर, अमन राज, सम्राट, सूरज कुमार, आयुषी गुप्ता, नम्स प्रवीण, निधि कुमारी, रिया कुमारी, खुशी कुमारी, काजल कुमारी, तान्या सहनी, अलीशा कुमारी, स्वाति कुमारी शामिल हैं.

homebihar
जंबूरी कैंप में शिरकत कर रहे मुंगेर के 18 वालंटियर
और पढ़ें