Advertisement

JP यूनिवर्सिटी ने BA में एडमिशन के लिए जारी की तीसरा लिस्ट, 18,762 सीटों पर होना है नामांकन 

Last Updated:

जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा ने स्नातक प्रथम खंड (सत्र- 2022-25) के लिए तृतीय मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया है. इस तरह अंगीभूत और संबद्ध सीवान, गोपालगंज और छपरा जिले के कॉलेजों में स्नातक प्रथम खंड (सत्र- 2022-...और पढ़ें

JP यूनिवर्सिटी ने BA में 18,762 सीटों पर एडमिशन के लिए जारी की तीसरी लिस्ट
जेपी विश्वविद्यालय के अधीन सीवान के एक दर्जन से  अधिक कॉलेजों में होगा नानांकन 

अंकित कुमार सिंह

सीवान. छपरा स्थित जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने बी.ए पार्ट वन की थर्ड लिस्ट जारी कर दी है. इसके तहत अब छात्र एवं छात्राएं नौ जनवरी तक अपना नामांकन करा सकते हैं. सीवान जिले के छात्र-छात्राएं दो महीने से थर्ड लिस्ट जारी होने का इंतजार कर रहे थे. अब एक बार फिर नामांकन कराने की उमीद जगी है. जे.पी विश्वविद्यालय छपरा से अंगीभूत और संबद्ध सीवान जिले के एक दर्जन से अधिक कॉलेजों में स्नातक प्रथम खंड (सत्र- 2022-25) में बची सीटों पर नामांकन के लिए आखिरकार तृतीय मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है जिसके बाद छात्रों ने चैन की सांस ली है. उन्हें अपना साल बर्बाद होने का डर सताने लगा था, लेकिन आखिरकार इंतजार के बाद मेधा सूची प्रकाशित हुआ है.

जे.पी विश्वविद्यालय, छपरा ने स्नातक प्रथम खंड (सत्र- 2022-25) के लिए तृतीय मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया है. इस तरह अंगीभूत और संबद्ध सीवान, गोपालगंज और छपरा जिले के कॉलेजों में स्नातक प्रथम खंड (सत्र- 2022-25) में विभिन्न विभागों में बची 18,762 सीटों पर नामांकन होगा. बता दें कि, जे.पी विश्वविद्यालय के अंतर्गत छपरा, सीवान एवं गोपालगंज के अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में विभिन्न विषयों के लिए 49,240 सीट है. स्नातक प्रथम खंड (सत्र- 2022-25) में विभिन्न विभागों में प्रथम और द्वितीय मेधा सूची में विभिन्न विभागों व कॉलेजों में 30,478 सीटो पर नामांकन हुआ था. इसके बावजूद 18,762 शेष बच गयी. तृतीय मेधा सूची के तहत खाली इन्ही सीटों को नौ जनवरी तक भरा जाएगा.

9 जनवरी तक छात्र-छात्राएं ले सकेंगे एडमिशन

जे.पी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. हरिश्चंद्र ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का प्रथम और द्वितीय मेधा सूची में चयन हुआ है, लेकिन नामांकन नहीं हो सका है या जिनका किसी सूची में नाम नहीं आया है. वैसे सभी अभ्यर्थियों ने फिर से विश्वविद्यालय के वेबसाइट jpv.admission.org.in पर जाकर ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरा था.

बता दें कि, आवेदन के समय विद्यार्थियों को एक विषय एवं पांच महाविद्यालय का विकल्प देना था. बावजूद इसके कई छात्रों का नाम मेधा सूची में नहीं आया और ऐसे विद्यार्थी नामांकन से वंचित रह गए. इस आधार पर तृतीय मेधा सूची प्रकाशित कर दी गई है. जिन विद्यार्थियों का तृतीय मेधा सूची में नाम प्रकाशित किया गया है वे नौ जनवरी तक संबंधित कॉलेज में जाकर नामांकन ले सकते हैं.

सीवान जिले के इन कॉलेजों में होना है नामांकन

1. डी.ए.वी कॉलेज, सीवान
2. विद्या भवन महिला कॉलेज, सीवान
3. राजा सिंह कॉलेज, सीवान
4. आर.बी.जी.आर कॉलेज, महाराजगंज, सीवान
5. नारायण कॉलेज, गोरियाकोठी, सीवान
6. एच.आर कॉलेज, मैरवा, सीवान
7. Z.A इस्लामिया कॉलेज, सीवान (अनुदान और अल्पसंख्यक कॉलेज)
8. दारोगा पीडी राय डिग्री कॉलेज, सीवान
9. मजहरुल हक डिग्री कॉलेज, तारवारा, सीवान
10. देश रतन राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज, जीरादाई, सीवान

सहित अन्य विद्यालय है जहां नामांकन होना है.

homebihar
JP यूनिवर्सिटी ने BA में 18,762 सीटों पर एडमिशन के लिए जारी की तीसरी लिस्ट
और पढ़ें