दरभंगा एयरपोर्ट पर ग्राउंड लाइट नहीं रहने से उड़ानें प्रभावित, यात्रियों को हो रही असुविधा
दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों को वो मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो रही हैं, जो यहां होनी चाहिए थी. इसके कारण यात्रियों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. शुरुआती दौर में दरभंगा एयरपोर्ट से आसपास के कई जिले, यहां त...और पढ़ें

दरभंगा एयरपोर्ट से वापस लौटते यात्री
अभिनव कुमार
दरभंगा. शीतलहर और कोहरे का असर दरभंगा एयरपोर्ट पर भी देखने को मिल रहा है. घने कोहरे के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से सोमवार को कई फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. दरअसल यहां ग्राउंड लाइटिंग की व्यवस्था सुचारू ढंग से चालू नहीं होने के कारण इस तरह की समस्या झेलनी पड़ रही है. वहीं, यात्रियों को एयरपोर्ट पर वो मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो रही हैं, जो यहां होनी चाहिए थी. इसके कारण यात्रियों में काफी नाराजगी देखी जा रही है.
शुरुआती दौर में दरभंगा एयरपोर्ट से आसपास के कई जिले, यहां तक कि पड़ोसी देश नेपाल तक के यात्रियों में खुशी की लहर थी, लेकिन यात्री सुविधाओं की कमी के कारण दरभंगा एयरपोर्ट उन सभी का दिल तोड़ रहा है.
एक यात्री ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं होना बहुत बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है. सोमवार को दरभंगा से दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ने आए बिहारीगंज के राजकुमार बताते हैं कि उनकी फ्लाइट 11.45 बजे दरभंगा एयरपोर्ट से थी, लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा आधे घंटे समय बढ़ाते-बढ़ाते इसकी टाइमिंग दोपहर 2.45 बजे तक ले गए. इसके बाद फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना दी गई. उनकी कनेक्टिंग फ्लाइट दिल्ली से थी. उन्हें यहां से गुजरात के राजकोट जाना था. उन्होंने बताया कि इतनी देर तक दरभंगा एयरपोर्ट पर इंतजार करने के बावजूद भी यात्री सुविधा के नाम पर यहां कुछ नहीं है.
कैंटीन में ज्यादा दर पर बेचा जाता है सामान
दरभंगा एयरपोर्ट के बाहर एक कैंटीन है. यात्री राजकुमार ने इसमें ज्यादा दरों पर सामान बेचने का आरोप लगाया. वहीं, यात्री सरिता गुप्ता ने कहा कि अगर पूर्व में फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना दे दी जाती तो इतनी लंबी दूरी तय कर के दरभंगा एयरपोर्ट पर नहीं आते. इससे हमें मुसीबतों और दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता.
बता दें कि, सोमवार को घने कोहरे के कारण दिल्ली के लिए स्पाइसजेट के दो विमान, मुंबई के लिए एक विमान, बेंगलुरु के लिए भी एक विमान और इंडिगो के कोलकाता और हैदराबाद के लिए एक-एक विमानों की उड़ान प्रभावित रही.