Advertisement

बिहार: CM और डिप्टी CM ने घोषित की संपत्ति, नीतीश-तेजस्वी से ज्यादा धनवान उनके मंत्री

Last Updated:

CM Nitish Kumar And Tejesvi Yadav Property Details: विभिन्न बैंकों में तेजस्वी यादव के करीब 65 लाख रुपये भी जमा है. उनके ऊपर कोई कर्ज नहीं है. 2021-22 में 3 लाख 76,000 रुपये आयकर रिटर्न भी दाखिल किया है .2016 ...और पढ़ें

बिहार:CM-डिप्टी CM ने घोषित की संपत्ति, नीतीश-तेजस्वी से ज्यादा धनवान मंत्री
सरकारी वेबसाइट पर मुख्यमंत्री समेत सरकार के सभी मंत्रियों की संपत्ति की जानकारी अपलोड.

पटना. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejsavi Yadav) से ज्यादा धनवान उनके मंत्री हैं. साल 2022 के आखिरी दिन शनिवार की शाम को सरकारी वेबसाइट पर मुख्यमंत्री समेत सरकार के सभी मंत्रियों की संपत्ति की जानकारी अपलोड की गई. शपथ पत्र के हिसाब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अधिक धनवान उनके मंत्री हैं. धन-संपत्ति के मामले में राजद कोटे के मंत्री जदयू कोटे के मंत्रियों पर ज्यादा भारी नजर आए. राजद कोटे के 4 से अधिक मंत्री करोड़पति हैं.

सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के पास नगद 10 लाख रुपये से अधिक हैं. वह गाड़ियों और जेवरात के भी शौकीन रहे हैं. अचल संपत्ति के मामले में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी करोड़ों के मालिक हैं. हालांकि, सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के पास नगद केवल 28 हज़ार 135 रुपये हैं. उनके पास खेती योग्य व्यवसायिक जमीन भी नहीं है. मुख्यमंत्री के पास दिल्ली के द्वारिका में एक फ्लैट है.

कितनी संपति के मालिक हैं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से जो जानकारी दी गई है, उसके हिसाब से उनके पास नगद 28 हज़ार 135 है. एसबीआई की पटना सचिवालय शाखा में 25 हज़ार 414 रुपये ,पार्लियामेंट्री हाउस दिल्ली में 3 हज़ार 243 रुपये,पीएनबी बोरिंग रोड में 23 हज़ार 199 रुपये जमा हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर एक ईको स्पोर्ट्स गाड़ी भी है, जबकि उनके पास सोने की दो अंगूठी है. कुल मिलाकर यह संपत्ति 16लाख 68 हज़ार रुपये आंकी  गई है. जहां तक मुख्यमंत्री के अचल संपत्ति की बात है तो नई दिल्ली के द्वारका में उनका एक फ्लैट है. तेरह लाख में  यह फ्लैट खरीदा गया था और अब इसकी कीमत 58 लाख 50 हज़ार है.  सीएम नीतीश कुमार के पास कृषि योग्य जमीन नहीं है. उनके पास 1लाख  मूल्य के सोने चांदी के जेवर हैं और 2015 मॉडल इको कार है, जिसकी कीमत करीब 11लाख है.  इसके अलावा मुख्यमंत्री के पास एक एसी, एयर कूलर, वाशिंग मशीन, माइक्रो ओवन, एक्सरसाइज करने वाली साइकिल और एक लैपटॉप भी है, जिसे 2014 में बिहार विधान मंडल की ओर से 1लाख रुपये का  का रिम्बर्स किया गया है.

तेजस्वी यादव के पास की प्रॉपर्टी

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से अधिक नगद उनकी पत्नी राजश्री के पास है. तेजस्वी यादव के पास नगद 75,000 हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास सवा लाख रुपए हैं. चल और अचल संपत्ति की तुलना में अपनी पत्नी की तुलना में वे ज्यादा धनवान है. पत्नी के पास सोने के जेवरात अधिक हैं, उनके पास 22 लाख 87 हज़ार के जेवर और 1 लाख रुपये के चांदी के जेवर है, जबकि तेजस्वी के पास 200 ग्राम सोने के जेवर है, जिसकी  कीमत  9 लाख 50 हज़ार है. तेजस्वी के नाम कृषि कार्य हेतु 5 बीघा और 53 लाख रुपए की कीमत की 19 डिसमिल जमीन है. इसके अलावा करीब 57 लाख रुपये की गैर कृषि योग्य जमीन भी उनके पास है. पटना में 75 लाख  का 3 कट्ठा में बना मकान और गोपालगंज में 50 लाख की कीमत से बने एक मकान के वह मालिक हैं.

विभिन्न बैंकों में तेजस्वी यादव के करीब 65 लाख रुपये भी जमा है. उनके ऊपर कोई कर्ज नहीं है. 2021-22 में 3 लाख 76,000 रुपये आयकर रिटर्न भी दाखिल किया  है .2016 के हिसाब से वे लारा एंड संस कंपनी में  20 लाख 47 हजार और रुपये की मशीनरी के तेजस्वी मालिक है.

homebihar
बिहार:CM-डिप्टी CM ने घोषित की संपत्ति, नीतीश-तेजस्वी से ज्यादा धनवान मंत्री
और पढ़ें