OMG! नालंदा में निकाय चुनाव का प्रचार कर रहे 'विराट', सेल्फी लेने को युवाओं में मची रहती है अफरातफरी
आज हम आपको एक ऐसे विराट कोहली से मिलाने जा रहे हैं जो क्रिकेट तो नहीं, लेकिन नगर निकाय चुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं. दरअसल, विराट कोहली की तरह दिखने वाले मुशर्रफ यहां...और पढ़ें

विराट कोहली के बॉडी डबल ने पहनी कोहली की क्रिकेट टी शर्ट
महमूद आलम/नालंदा. यूं तो आपने अब तक विराट कोहली को क्रिकेट की पिच पर चौके-छक्के मारतेदेखा होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ‘विराट कोहली’ से मिलाने जा रहे हैं, जो क्रिकेट तो नहीं लेकिन इनदिनों नगर निकाय चुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर विभिन्न जिलों में जाकर प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांग रहे हैं. साथ ही वहां की जनता से यह अपील भी कर रहे हैं कि लोग मतदान के दिन अपने बूथों पर ज्यादा से ज्यादा मत देकर अपने अधिकार का इस्तेमाल मतदान के रूप में करें. साथ ही वैसे उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व दें, जो आपके इलाके का विकास करे और सुख दुःख का सहारा बने.
मुशर्रफ को देख विराट-विराट खिलाने लगते हैं क्रिकेट प्रेमी
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के विराट कोहली देश से सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्हीं में से एक और शख्स ‘विराट कोहली’ के रूप में जाना जा रहा है. सड़क हो या क्रिकेट मैदान का दर्शक दीर्घा, उसे देख लोग ‘कोहली-कोहली’ चिल्लाते हैं. सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने लगते हैं. लेकिन यह शख्स भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली नहीं, बल्कि बिहार के नालंदा मुख्यालय के बिहार शरीफ का रहने वाला मुशर्रफ आजम हैं. जिनकी शक्ल विराट कोहली से काफी हद तक मिलती है. उनकी कद काठी और शक्ल मिलने के कारण लोग उन्हें विराट समझ लेते हैं और उनसे मिलने लगते हैं.
कपड़ा का कारोबार करते हैं मुशर्रफ आजम
कपड़ा का कारोबार करने वाले मुशर्रफ आजम बताते हैं कि वह एक बार कोलकाता में आईपीएल मैच देखने गए थे. इस दौरान वहां मौजूद दर्शक दीर्घा में लोग उन्हें कोहली समझकर चिल्लाने लगे और पास आकर सेल्फी लेने लगे. उन्हें वहां से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया था. तब उन्होंने खुद को हमशक्ल होने को गंभीरता से लिया और फिर दाढ़ी व हेयर स्टाइल भी विराट कोहली की तरह रखने लगे. इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि लोग विराट समझ उनसे मिलने की होड़ मचाने लगते हैं.
बचपन से क्रिकेट के शौकीन हैं मुशर्रफ
गौरतलब है कि, मुशर्रफ भी बचपन से क्रिकेट के शौकीन हैं. उनकी कद-काठी विराट कोहली से बहुत हद तक मिलती है. जहां भी ये मैच खेलने जाते हैं, लोग उन्हें दूसरा विराट कोहली कहते हैं. मुशर्रफ स्वर्गीय हाजी मो. अस्मत आजम के बड़े बेटे हैं. पिता की मौत के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी मुशर्रफ के ऊपर है. इनकी दो बहन और दो भाई हैं. विराट के हमशक्ल होने के कारण मुशर्रफ सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो रहे हैं. मुशर्रफ कहते हैं कि वह विराट कोहली से मिलना चाहते हैं, वैसे ही जैसे हर भारतीय प्रशंसक उनसे मिलना चाहेगा. बीते कुछ सालों से विराट के जन्मदिन के मौके को अपना जन्मदिन समझ दोस्तों के साथ मनाते हैं.