Advertisement

Bihar Nikay Election Result: पूर्णिया में 4-2 से महिलाओं के पक्ष में रहा मुकाबला, 24 की उम्र में छाया बनीं मुख्य पार्षद 

Last Updated:

Bihar Muncipal Election: पूर्णिया नगर निकाय चुनाव में महिलाओं का बोलबाला देखने को मिला. कस्बा नगर परिषद से महज 24 साल की उम्र में कुमारी छाया ने मुख्य पार्षद की सीट पर चुनाव लड़ कब्जा किया है. पूर्णिया में हुए ...और पढ़ें

Bihar Nikay Election Result: पूर्णिया में 4-2 से महिलाओं के पक्ष में रहा नतीजा
कुमारी छाया कस्बा नगर परिषद की मुख्य पार्षद बनीं.. (News18 Hindi)

पूर्णिया. पहले चरण के नगर निकाय चुनाव के मतगणना में कई तरह के रंग देखने को मिले. इस चुनाव में महिलाओं का बोलबाला देखने को मिला. पूर्णिया में हुए 6 नगर निकाय चुनाव में चार जगह महिलाओं ने मुख्य पार्षद पद पर कब्जा जमाया है. महज दो नगर पंचायतों में मुख्य पार्षद पुरुष बने हैं. वहीं कस्बा नगर परिषद से महज 24 साल की उम्र में कुमारी छाया ने मुख्य पार्षद की सीट पर कब्जा किया है.

बनमनखी नगर परिषद से संजना देवी पूर्व मुख्य पार्षद नीलम देवी को हराकर मुख्य पार्षद बनी हैं. वहीं, कस्बा नगर परिषद से महज 24 साल की उम्र में कुमारी छाया ने नगर परिषद चुनाव में मुख्य पार्षद बनकर बिहार ने एक इतिहास कायम किया है. कुमारी छाया की जन्म तिथि 25 दिसंबर 1997 है. उसने कुल 6304 वोट लाकर संजय कुमार मिर्धा को 2637 वोट से हराया. कुमारी छाया पहली बार चुनावी मैदान में उतरी थीं.

कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में बिहार डीजीपी आरएस भट्टी, आज दे सकते हैं बड़ा मैसेज

वहीं, धमदाहा नगर पंचायत क्षेत्र से रानी देवी और मीरगंज नगर पंचायत क्षेत्र से मिकुल देवी मुख्य पार्षद बनीं. जबकि रुपौली नगर पंचायत क्षेत्र से निरंजन मंडल और भवानीपुर नगर पंचायत क्षेत्र से सावन कुमार मुख्य पार्षद बने. इस तरह पूर्णिया में छह नगर पंचायतों में चार जगहों में महिलाओं ने मुख्य पार्षद के पद पर बाजी मारी.

बता दें कि इससे पहले वोटिंग में भी पुरुषों से अधिक बढ़ चढ़कर महिलाओं ने मतदान किया था. ऐसे में अब लोग कहने लगे हैं कि महिलाएं अब काफी जागरूक हो गई हैं और वह हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे बढ़ रही है, जो आने वाले भविष्य के लिए एक सुखद संदेश है.

homebihar
Bihar Nikay Election Result: पूर्णिया में 4-2 से महिलाओं के पक्ष में रहा नतीजा
और पढ़ें