यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 21 जून को भी रद्द हैं बिहार से झारखंड जाने वाली ये ट्रेनें, जानें डिटेल्स
Bihar Canceled Trains: सोमवार को रांची रेल मंडल की ओर से रेक उपलब्ध नहीं होने के कारण 21 जून को कई ट्रेनों के कैंसिल होने की सूची जारी की गई है. इससे पहले 20 जून सोमवार को भारत बंद के कारण रांची रेल डिवीजन से आ...और पढ़ें

रांची. अग्निपथ योजना के विरोध में बुलाए गए भारत बंद का असर रेल परिचालन पर भी नजर आया था. हालांकि पहले से ही रांची रेल मंडल से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनें हर दिन कैंसिल की जा रही हैं इस बीच मंगलवार 21 जून को भी ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला जारी है. सोमवार को रांची रेल मंडल की ओर से रेक उपलब्ध नहीं होने के कारण 21 जून को कई ट्रेनों के कैंसिल होने की सूची जारी की गई. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें निम्नलिखित गाड़ियां शामिल हैं.
21 जून को रांची रेलमंडल से ट्रेनें रद्द
* ट्रेन नं 18625 पूर्णिया कोर्ट – हटिया एक्स 21 जून को पूर्णिया कोर्ट से रद्द
* ट्रेन नं 18621 पटना – हटिया एक्सप्रेस 21 है जून को पटना से रद्द
* ट्रेन नं 18623 इस्लामपुर – हटिया एक्सप्रेस 21 जून को इस्लामपुर से रद्द
* ट्रेन नं 18636 सासाराम – रांची एक्सप्रेस 21 जून को सासाराम से रद्द
* ट्रेन नं 17008 दरभंगा – सिकंदराबाद एक्सप्रेस 21 जून को दरभंगा से रद्द
* ट्रेन नं 12873 हटिया- आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस रद्द हटिया से 21 जून को रद्द रहेगी ट्रेन
20 जून सोमवार को भारत बंद के कारण रांची रेल डिवीजन से आने जाने वाली 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. हालांकि विरोध की वजह से रांची, हटिया और मूरी समेत डिवीजन के सभी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. सीसीटीवी के माध्यम से आरपीएफ चप्पे-चप्पे पर निगरानी रख रही है. ट्रेनों को निशाना बनाए जाने के बाद रांची रेल डिवीजन में सीआरपीएफ की भी तैनाती की गई है. स्टेशन के मुख्य गेट, पार्किंग एरिया समेत कई मुख्य जगहों पर सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है.