Advertisement

ड्रोन से निगरानी फिर नाव-ट्रैक्टर से रेड, ध्वस्त की गई गंडक नदी की आड़ में चल रही शराब फैक्ट्री

Last Updated:

Bihar Anti Liquor Drive: बिहार के गोपालगंज जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ चलाये गए इस सर्च ऑपरेशन अभियान का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार कर रहे थे. छापेमारी के दौरान ड्रोन कैमरा एवं अत्याधुनिक मशीन का भी...और पढ़ें

ड्रोन से निगरानी फिर नाव-ट्रैक्टर से रेड,नदी किनारे की शराब फैक्ट्री ध्वस्त
ड्रोन से शराब के अड्डों पर कार्रवाई की निगरानी करती उत्पाद टीम

गोपालगंज. बिहार में उत्पाद विभाग एवं पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार एक्शन में है. गोपालगंज जिले में शनिवार को गंडक नदी के दियारे में संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया‌ गया. इस सर्च ऑपरेशन में उत्पाद विभाग एवं पुलिस दोनों शामिल थी. शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत चार हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब, 45 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया जबकि तीन हजार लीटर गुड़ निर्मित शराब को नष्ट किया गया. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान शराब निर्माण की एक भट्टी को ध्वस्त किया गया वहीं शराब निर्माण से संबंधित आवश्यक सामग्रियों को भी नष्ट किया गया.

सूचना के अनुसार सबसे पहले प्यारेपुर तथा आशा खैरा दियारे में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें ड्रोन कैमरे का सहारा लिया गया. गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से पुलिस टीम नाव से पहुंची फिर ट्रैक्टर का सहारा लेकर शराब के चिन्हित ठिकानों पहुंचकर छापेमारी की गयी. ड्रोन कैमरे के सहारे से शराब की भट्ठी के बारे में पहले पता लगाया गया. उसके बाद एक-एककर उन्हें ध्वस्त किया गया. सर्च ऑपरेशन अभियान का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार कर रहे थे. छापेमारी के दौरान ड्रोन कैमरा एवं अत्याधुनिक मशीन का भी उपयोग किया गया.

सर्च ऑपरेशन की भनक लगते ही तस्कर दियारा छोड़कर फरार हो गए थे. जिसके चलते तस्करों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. दियारा से शराब निर्माण से संबंधित आवश्यक उपकरण एवं गैस सिलेंडर भी बरामद किया गया है. बैकुंठपुर के थानाध्यक्ष धनंजय राय ने बताया कि जब्त चुलाई शराब के मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. बता दें कि इसके पहले सलेमपुर में कई भट्ठियां ध्वस्त की जा चुकी है.

homebihar
ड्रोन से निगरानी फिर नाव-ट्रैक्टर से रेड,नदी किनारे की शराब फैक्ट्री ध्वस्त
और पढ़ें