Loudspeaker Controversy: लाउडस्पीकर विवाद पर बोले उपेंद्र कुशवाहा- जब तक सरकार के मुखिया नीतीश कुमार बिहार में ऐसा नहीं होगा
Bihar Loudspeaker Controversy: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं .कॉमन सिविल कोड लागू होने की किसी भी संभावना को उपेंद्र कुशवाहा ने खारिज कर दिया है. संविधान में साथ-साथ इस...और पढ़ें

दिल्ली/पटना. यूपी के बाद बिहार में भी शुरू हुए लाउडस्पीकर विवाद पर जेडीयू नेता और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बिहार में बीजेपी के जो लोग भी सलाह दे रहे हैं उन्हें इस तरह की जानकारी होनी चाहिए कि बिहार में अकेले बीजेपी की सरकार नहीं है. बिहार में एनडीए की सरकार है और उस सरकार के मुखिया नीतीश कुमार हैं. जब तक सरकार के मुखिया नीतीश कुमार है तब तक बिहार में कुछ भी ऐसा नहीं होगा. जिसको लेकर कोई बहुत विवाद हो या जनता के बीच गलत मैसेज जाए. बिहार की जनता अमन चैन के साथ रह रही है इसी तरह से बिहार चलेगा.
बिहार में योगी मॉडल या नीतीश मॉडल के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि निश्चित रूप से जो मॉडल जहां का है वहां के लोगों को मुबारक. बिहार में नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं वहां कोई बाहर की बात का कोई नकल कर बिहार में चलाया जाए ऐसा हो ही नहीं सकता.
कॉमन सिविल कोड को लेकर कही यह बात
कॉमन सिविल कोड के मुद्दे पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा संविधान में जिक्र है लेकिन संविधान में साथ-साथ इस बात का भी जिक्र है कि देश में कभी वैसी परिस्थिति बनेगी जनता तैयार होगी तभी इस बात पर विचार सकारात्मक रूप से करना उचित होगा. देश भर की कमोबेश यही स्थिति है. देश की जनता अभी तैयार नहीं है खासकर बिहार में बिल्कुल नहीं है. कॉमन सिविल कोड की बात किसी भी रूप में स्वीकार करना संभव नहीं है.
मंत्रिमंडल विस्तार सीएम का विशेषाधिकार
जगदानंद सिंह के नीतीश कुमार पर दिए बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लगता है उम्र ज्यादा होने के चलते ऐसी बात बोलते हैं. मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की संभावना पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस इस बात की संभावना तो हमेशा रहती है और मुख्यमंत्री जी का विशेषाधिकार होता है. मंत्रिपरिषद में कई जगह खाली है कई विभाग खाली है तो इसको लेकर उसको भरने की बात हो उसकी संभावना तो है, लेकिन कब होगा कैसे होगा इस पर मुख्यमंत्री जी ही बता पाएंगे.