Advertisement

बेशर्म दारोगा ने थाने को बना डाला मसाज पार्लर, कपड़े उतार महिला से तेल मालिश कराने का Video Viral

Edited by:
Last Updated:

Saharsa Police News: बिहार पुलिस की छवि को धक्‍का पहुंचाने वाला एक मामला सामने आया है. थाना प्रभारी द्वारा पुलिस स्‍टेशन के अंदर ही एक महिला से मालिश कराने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो सामने आने के बाद आरोपी ...और पढ़ें

बेशर्म दारोगा ने थाने को बना डाला मसाज पार्लर, देखें Viral Video

सहरसा. बिहार पुलिस विभिन्‍न वजहों से अक्‍सर ही सुर्खियों में रहती है. एक फिर ऐसा ही मामला सामने आया है, जिससे बिहार पुलिस की कार्यप्रणाली की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. पुलिस के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने ऐसा कारनामा किया है, जिससे बिहार पुलिस को फख्र करने के बजाय शर्मिंदा होना पड़ रहा है. एक थाना प्रभारी द्वारा एक मजबूर फरियादी महिला का फायदा उठाने का मामला सामने आया है. थाना प्रभारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला से अपने निर्वस्‍त्र शरीर पर मालिश करवाते दिख रहे हैं. हैरत की बात तो यह है कि थाना प्रभारी ने यह सब पुलिस स्‍टेशन के अंदर करवाया. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, पुलिस अधिकारी के इस कृत्‍य से बिहार पुलिस की छवि को भी धक्‍का लगा है.

दरअसल, बिहार पुलिस अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है. पुलिस के कई कारनामे अच्छे होते हैं तो वहीं कई मामले ऐसे भी सामने आते हैं, जिसके कारण पुलिस विभाग के लए जवाब देना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक मामला सहरसा में सामने आया है. एक वायरल वीडियों में थाने पहुंची फरियादी महिला से थाना प्रभारी तेल मालिश करवाते हुए दिखाई दे रहे हैं. थाना प्रभारी शशिभूषण सिन्हा थाने में ही एक महिला से मसाज लेते दिख रहे हैं. उनके ठीक सामने एक और फरियादी महिला कुर्सी पर बैठी हैं. थाने में मसाज लेने का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 2 महीना पुराना है. वीडियो सामने आने के बाद SP लिपि सिंह ने तत्काल एक्शन लेते हुए थानेदार को सस्पेंड कर दिया है.

कॉमन सिविल कोड पर तकरार, जदयू कोटे के मंत्री बोले- राजनीतिक वजहों से BJP के साथ है JDU 

मजबूरी का उठाया फायदा
बताया जा रहा है कि जिस महिला से दारोगा तेल मालिश करा रहा था, वह किसी केस की पैरवी कराने के सिलसिले में थाना आई थीं. इस दौरान दरोगा शशिभूषण सिन्‍हा ने मजबूरी का फायदा उठाते हुए महिला से मालिश कराई. खबर यह भी है कि उक्त महिला 1 महीने से अपने भाई के खिलाफ दर्ज केस के मामले में पैरवी के लिए थाना आ रही थीं और दारोगा ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाया.

जा सकती है नौकरी
वायरल वीडियो ने बिहार सरकार के कानून पर एक बार फिर सवाल उठाया है. डरहार OP के थानाध्यक्ष शशिभूषण सिन्हा का अश्लील चेहरा उभर कर सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि डरहार ओपी के थानाध्यक्ष शशिभूषण सिन्हा रूम में एक महिला से मालिश करवा रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल यह कि अपराधियों पर नकेल कसने वाली पुलिस ही अगर इस तरीके का काम करती नजर आएगी तो अपराधियों के बीच कैसे खाकी का खौफ कायम रहेगा? खबरों के अनुसार आरोपी दारोगा पटना का रहने वाला है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे बुरे काम के लिए इसकी नौकरी भी जा सकती है.

homebihar
बेशर्म दारोगा ने थाने को बना डाला मसाज पार्लर, देखें Viral Video
और पढ़ें