Bihar Weather Alert: बिहार में 48 घंटे तक जारी रहेगा हीटवेव का कहर, 30 अप्रैल से आंधी-बारिश का अलर्ट
IMD Latest Updates: भारतीय मौसम विभाग ने बिहार को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. प्रदेश के लोगों को अगले 48 घंटे तक भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. IMD ने 30 अप्रैल से मौसम के मिजाज में बदलाव आने की स...और पढ़ें

पटना. बिहार का तकरीबन हर हिस्सा इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रह रहा है. इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) बिहार के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. बिहार में अगले 48 घंटों तक हीटवेव का कहर जारी रहेगा. इस दौरान गर्म हवाएं चलती रहेंगी. हालांकि, मौसम विभाग ने 30 अप्रैल से आंधी-बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम में बदलाव को लेकर जारी अलर्ट के अनुसार, बिहार में 30 अप्रैल से आंधी के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. ऐसे में अप्रैल के अंत में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी कर 30 अप्रैल से बिहार वासियों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में अगले 48 घंटे तक हीटवेव का कहर जारी रहेगा, लेकिन उसके बाद मौसम करवट बदल सकता है. भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि 30 अप्रैल से बिहार के मौसम में बदलाव आ सकता है. प्रदेश में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. ताजा मौसम अलर्ट में कहा गया है कि 30 अप्रैल से बिहार में औसतन 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इस दौरान बारिश के साथ ही वज्रपात की आशंका भी जताई गई है.
लू चलने का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करत हुए बिहार में अगले 48 घंटों तक हीटवेव चलने की भी संभावना जताई है. इस दौरान दक्षिण-पश्चिम और मध्य बिहार में लू चलने की आशंका व्यक्त की गई है. पछुआ हवा के प्रभाव के चलते प्रदेशभर में गर्म हवाएं चलती रहेंगी. बता दें कि पिछले दिनों नालंदा में तापमान तकरीबन 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं, बक्सर में पिछले 3 दिनों से तापमान 45 डिग्री के आसपास रह रहा है. इससे आमलोगों की परेशानी बढ़ गई है.
कर्फ्यू जैसे हालात
भीषण गर्मी के कारण लोगों ने घरों से निकलना भी कम कर दिया है. जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. दोपहर के वक्त कर्फ्यू जैसे हालात बन जाते हैं. सड़कों पर लोग न के बराबर दिखते हैं. बिहार के कई इलाकों में तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना है, जिससे हालात बिगड़ गए हैं. ऐसे में लोग धूप में बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं.