Advertisement

JDU नेता की इफ्तार पार्टी में लालू परिवार को न्‍योता, हफ्ते के अंदर क्‍या दोबारा होगी नीतीश-तेजस्‍वी की मुलाकात?

Written by:
Last Updated:

Nitish-Tejaswi Meet: बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव से एक सप्‍ताह के अंदर दूसरी बार मुलाकात हो सकती है. इस बार भी इफ्तार पार्टी में दोनों नेता रूबरू हो सकते हैं. JDU नेता की त...और पढ़ें

बढ़ने लगा मुलाकातों का सिलसिला! JDU के इफ्तार में लालू परिवार को न्‍योता
इफ्तार पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव से सप्‍ताह में दूसरी बार मुलाकात हो सकती है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी/फाइल फोटो)

पटना. बिहार में इन दिनों इफ्तार पार्टी के बहाने ताबड़तोड़ राजनीति की जा रही है. प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को भी निमंत्रित किया गया था. सीएम नीतीश ने निमंत्रण को स्‍वीकार करते हुए पैदल ही राबड़ी देवी के आवास पर पहुंच कर इफ्तार में अपनी उपस्‍थिति दर्ज कराई थी. नीतीश के राबड़ी आवास पर जाने से बिहार के राजनीतिक गलियारों में अटकलबाजी का दौर शुरू हो गया था. अब नीतीश कुमार की पार्टी JDU की ओर से गुरुवार को हज भवन में इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है. इसमें लालू परिवार को भी न्‍योता दिया गया है. ऐसे में नीतीश कुमार और तेजस्‍वी यादव के बीच एक सप्‍ताह के अंदर दूसरी बार मुलाकात होने की संभावना प्रबल हो गई है.

JDU के अल्‍पसंख्‍यक प्रकोष्‍ठ के अध्‍यक्ष सलीम परवेज की ओर से गुरुवार को इफ्तार दिया जा रहा है. इफ्तार पार्टी का आयोजन हज भवन में किया जाएगा. सलीम परवेज ने इफ्तार में शरीक होने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव, प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को भी न्‍योता दिया गया है. इस पार्टी में जदयू के वरिष्‍ठ नेता और मंत्री भी शिरकत कर सकते हैं. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी हज भवन पहुंच सकते हैं. ऐसे में उम्‍मीद जताई जा रही है कि एक सप्‍ताह के अंदर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव से दोबारा मुलाकात हो सकती है. बता दें कि रमजान के महीने में लगातार इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. नेताओं की ओर से भी इफ्तार दिया जा रहा है.

मां राबड़ी देवी और भाई तेजस्‍वी के साथ एक बंगले में रहेंगे तेज प्रताप यादव, कैसे हुआ यह चमत्‍कार? 

जब पैदल ही राबड़ी आवास पर पहुंचे थे नीतीश कुमार
राबड़ी देवी के आवास पर 22 अप्रैल को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. तेजस्‍वी यादव ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को भी इसमें शामिल होने के लिए न्‍योता भेजा था. सीएम नीतीश ने इस निमंत्रण को स्‍वीकार करते हुए पैदल ही 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे थे. नीतीश कुमार की राबड़ी आवास पर पहुंचने के बाद सियासी अटकलों का बाजार गरम हो गया था. दोनों को लेकर कयासबाजियों का दौर शरू हो गया था.

तेजस्‍वी की सफाई
राबड़ी आवास पर नीतीश कुमार के इफ्तार में शामिल होने के बाद जारी सियासी अटकलों के बीच तेजस्वी यादव ने कहा था कि राजद दो से भी अधिक दशकों से इफ्तार और मकर संक्रांति यानी दही-चूड़ा का आयोजन करती रही है और हम हमेशा सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से एक पारंपरिक आयोजन था और इसका एकमात्र संदेश शांति, सद्भाव, भाईचारा और सौहार्द्र से निकाला जाना चाहिए. इसका सियासी मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए.

homebihar
बढ़ने लगा मुलाकातों का सिलसिला! JDU के इफ्तार में लालू परिवार को न्‍योता
और पढ़ें