यूथ RJD नेता ने तेज प्रताप पर कमरे में बंद कर मारपीट का लगाया आरोप, जवाब में तेज प्रताप ने जारी की तस्वीर
Bihar News: युवा आरजेडी के पटना महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने आरोप लगाया कि 22 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड आवास पर इफ्तार के दिन उन्हें लोगों को संभालने की जिम्मेदारी दी गई थी. इस ...और पढ़ें

पटना. लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tejpratap Yadav) अक्सर अपने बयानों और कारनामे के कारण सुर्खियों में रखते हैं. मगर इस बार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के ही एक नेता ने तेज प्रताप यादव पर बड़ा आरोप लगा कर उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. युवा आरजेडी के पटना महानगर अध्यक्ष रामराज यादव तेज प्रताप पर इफ्तार (Iftar) के दिन मारपीट का बड़ा आरोप लगाते हुए सोमवार को अपना इस्तीफा (Resignation) देने पार्टी कार्यालय पहुंचे.
रामराज ने आरोप लगाया कि 22 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड आवास पर इफ्तार के दिन उन्हें लोगों को संभालने की जिम्मेदारी दी गई थी. इस दौरान तेज प्रताप यादव आये और मुझे कमरे में ले गए और वहां मेरे साथ मारपीट की. मुझे आरजेडी छोड़ने की बात कहते हुए उन्होंने जान से मारने की धमकी दी. रामराज यादव ने कहा कि इस दौरान मेरे साथ गाली-गलौच भी की गई. उन्होंने कहा कि मैंने इस घटना की जानकारी आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को दी जिस पर उन्होंने जांच की बात कही. मगर तीन दिन बाद भी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई इसलिए मैंने अपना इस्तीफा दिया है.
बता दें कि इससे पहले आरजेडी के एमएलसी के प्रत्याशी सम्राट अनिल के साथ भी तेज प्रताप यादव के द्वारा मारपीट करने की बात सामने आई थी. हालांकि सम्राट अनिल ने कभी खुद आकर कुछ नहीं कहा.
तेज प्रताप यादव ने तस्वीर जारी कर आरोपों को बताया मनगढ़ंत
रामराज यादव के आरोपों को तेज प्रताप यादव ने नकारते हुए कहा कि यह सबकुछ मनगढ़ंत है. तेज प्रताप यादव ने रामराज यादव के साथ अपनी एक तस्वीर जारी की और कहा कि रामराज के साथ कोई मारपीट नहीं की गई है. यह तस्वीर उसी दिन की है जिसमें वो खुश दिखाई पड़ रहे हैं. यह काम किसी के कहने और किसी के बहकावे में आकर किया जा रहा है.