Advertisement

छपरा में तीन लोगों की संदेहास्पद मौत, एक की हालत गंभीर, जहरीली शराब पीने की आशंका

Last Updated:

Poisonous Liquor Case: छपरा जिले में हाल के दिनों में ये दूसरा मौका है जब लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है और मौत की वजह जहरीली शराब बताई गई हो. इसके पूर्व भी छपरा में शराब से मौत की बड़ी घटना हो चुकी ...और पढ़ें

छपरा में 3 लोगों की संदेहास्पद मौत, एक गंभीर, जहरीली शराब पीने की आशंका
बिहार के छपरा में तीन लोगों की संदिग्ध मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन

छपरा. बिहार के सारण जिले में एक बार फिर से लोगों की संदिग्ध मौत हुई है. घटना छपरा के तरैया की है जहां संदेहास्पद परिस्थितियों में तीन लोगों की मौत और एक व्यक्ति के बीमार होने के बाद हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन की टीम ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और डीएसपी ने पीड़ित परिजनों से बात भी की है. हालांकि पुलिस के सामने परिजनों ने शराब की बात से इनकार किया है लेकिन मौत के बाद परिजनों ने बताया था कि राम नगीना सिंह की मौत शराब पीने से हुई है वहीं अखिलेश ठाकुर शराब पीने के बाद बीमार हो गए उनकी आंखों की रोशनी चली गई जिसके बाद उन्हें पटना रेफर किया गया.

अखिलेश ठाकुर से मुलाकात करने एंटी लिकर टास्क फोर्स की एक टीम पटना रवाना हो गई है. सारण के एसपी संतोष कुमार ने इस पूरे मामले की गंभीरता से लेते हुए एक जांच टीम का गठन कर दिया है. जिन लोगों की मौत हुई है उसमें उसरी गांव निवासी राम नगीना सिंह, नवरत्न पुर गांव निवासी दसई साह और विकी कुमार सिंह का नाम शामिल है जबकि बीमार अखिलेश ठाकुर पटना में भर्ती हैं. गौरतलब है कि इसके पूर्व भी छपरा में शराब से मौत की बड़ी घटना हो चुकी है जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई थी.

तब प्रशासन ने इस मामले का उद्भेदन करते हुए छपरा में ही शराब फैक्ट्री का खुलासा किया था और कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था लेकिन इसके बाद भी शराब की बिक्री का खेल जारी है और एक बार फिर शराबबंदी कानून सवालों के घेरे में है. सारण के एसपी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

homebihar
छपरा में 3 लोगों की संदेहास्पद मौत, एक गंभीर, जहरीली शराब पीने की आशंका
और पढ़ें