Advertisement

पटना में बिजली बिल के नाम पर साइबर फ्रॉड, स्मार्ट मीटर यूजर्स को निशाना बना रहे जालसाज

Last Updated:

Electric Bill Cyber Fraud: पटना में सायबर फ्रॉड बिजली बिल बकाया का मैसेज भेज लगातार कई लोगों को निशाना बना चुके हैं. इन सायबर फ्रॉड्स का मैसेज आपके मोबाइल फोन पर भी आ सकता है और पेमेंट करते ही एक झटके में आपका ...और पढ़ें

बिजली बिल के नाम पर साइबर फ्रॉड, स्मार्ट मीटर यूजर्स को निशाना बना रहे जालसाज
पटना में स्मार्ट और प्रीपेड मीटर बिल के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है (सांकेतिक चित्र)

पटना. पटना में साइबर ठगों ने बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशान कर दिया है. बिजली विभाग के नाम पर उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर साइबर ठग चूना लगाने में लगे हैं. दरअसल उपभोक्ताओं को पेमेंट नहीं करने के कारण बिजली कनेक्शन काट देने की धमकी दी जाती है. साइबर फ्रॉड के निशाने पर ज्यादातर स्मार्ट मीटर के उपभोक्ता हैं. अब तक कई लोगों को चूना लगाया जा चुका है, खासकर जिन लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाया है उनको साइबर फ्रॉड इसी तरीके से मैसेज भेज कर चुना लगा रहे हैं.

मीटर में उपभोक्ता प्रीपेड मोबाइल की तरह पहले रिचार्ज करवाते हैं और फिर बिजली की सुविधा लेते हैं. इस मैसेज के माध्यम से लोगों को डराया जाता है कि आपके घर का बिजली कनेक्शन रात 9:30 बजे से काट दिया जाएगा क्योंकि आपके खाते में पैसा खत्म हो चुका है. साइबर फ्रॉड इस तरह के मैसेज भेजने के पहले इस तरह का मैसेज किसी को भी भेज सकते हैं. पटना के एक बड़े डॉक्टर भी साइबर ठगों की फ्रॉड की ठगी का शिकार होते-होते बचे. उन्हें दो बार इस तरह के मैसेज भेजे गए जबकि उन्होंने पूरे महीने तक का बिजली बिल एडवांस में जमा किया हुआ था.

साइबर ठगों की इस कारस्तानी को लेकर पटना के जाने माने चिकित्सक डॉ राजीव रंजन ने बिजली विभाग में शिकायत दर्ज कराई तब जाकर उन्हें सच्चाई का पता चला. डॉक्टर साहब तो बच गया लेकिन रिटायर्ड शिक्षक अरुण कुमार मिश्र साइबर ठगों के झांसे में आ गए उनके खाते से 49000 रुपये उड़ा लिए गए. पटना में बिजली बिल के नाम पर आए दिन हो रही ठगी को लेकर आर्थिक अपराध इकाई ने उपभोक्ताओं से कई तरह की अपील की है.

अगर इस तरह का एसएमएस आता है तो ऑफिशियल नंबर या कस्टमर केयर के नंबर पर एसएमएस को वेरीफाई करें. आर्थिक अपराध इकाई की टीम इसे लेकर एक मुहिम भी चला रही है. आर्थिक अपराध इकाई से जुड़े रहे साइबर एक्सपर्ट की मानें तो ठगी का शिकार वैसे ही लोग होते हैं जो जल्दबाजी दिखाते हैं. अगर आपको बिजली काटने की धमकी देकर कोई पैसे की डिमांड करता है तो उसका सत्यापन हर हाल में कर ले नहीं तो आप भी ठगी के शिकार हो जाएंगे. साइबर फ्रॉड के जाल में फंसने से बाल-बाल बचे जाने-माने चिकित्सक डॉ राजीव रंजन की मानें तो इस पूरे मामले में बिजली विभाग को साइबर फ्रॉड के ऊपर मिली गई दी जा रही सूचनाओं के आधार पर केस करना चाहिए.

homebihar
बिजली बिल के नाम पर साइबर फ्रॉड, स्मार्ट मीटर यूजर्स को निशाना बना रहे जालसाज
और पढ़ें