ऑस्ट्रेलिया की दुल्हनिया ने बिहारी दूल्हे संग लिए सात फेरे, पढ़ें दोस्ती और प्यार से शादी तक की कहानी
Transnational Love Story: बक्सर निवासी पूर्व मुखिया के बेटे जय प्रकाश पढ़ाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे. वहां उन्हें मेलबर्न की रहने वाली विक्टोरिया से प्रेम हो गया. बाद में दोनों ने शादी करने का फैसला कि...और पढ़ें

बक्सर. प्यार की न तो कोई उम्र होती है और न ही कोई सीमा. बक्सर निवासी जय प्रकाश यादव और मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) की रहने वाली विक्टोरिया की प्रेम कहानी कुछ ऐसी ही है. जय प्रकाश उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे, जहां उन्हें मेलबर्न के जीलोंग की रहने वाली विक्टोरिया से दोस्ती हो गई. यह दोस्ती कब प्यार में बदल गया, यह बात दोनों को भी पता नहीं चला. उन दोनों का जब अलग-अलग रहना मुश्किल हो गया तो उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया. दोनों ने अपने-अपने परिवार से इसकी सहमति ली और विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए. जय प्रकाश यादव ने विक्टोरिया से बक्सर के ही एक मैरिज हॉल में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. इस तरह गोरी मैम ने बिहारी छोरे को अपना जीवनसाथी बना लिया. शादी से दोनों पक्षों के लोग बेहद खुश हैं. अब इसकी चर्चा पूरे इलाके में होने लगी है.
जानकारी के अनुसार, जय प्रकाश यादव बिहार के बक्सर जिले के इटाही प्रखंड के कुकुढ़ा गांव के रहने वाले हैं. वहीं, उनकी दुल्हन विक्टोरिया ऑस्ट्रेलिया के जिलोंग की निवासी हैं. पढ़ाई के दौरान ही विक्टोरिया जय प्रकाश को अपना दिल दे बैठी थीं. जय प्रकाश यादव के पिता नंदलाल सिंह यादव बक्सर के कुकुढा पंचायत के मुखिया रह चुके हैं. नंदलाल सिंह यादव के बड़े बेटे जय प्रकाश यादव ऑस्ट्रेलिया में अपनी पढाई पूरी करने के बाद नौकरी कर रहे हैं. साल 2019 से 2021 तक जय प्रकाश ने ऑस्ट्रेलिया में रहकर पढ़ाई की. फिलहाल वह MS सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. पढ़ाई के दौरान ही उन्हें विक्टोरिया से प्यार हो गया था. शादी के मोके पर विक्टोरिया के साथ-साथ उनके पिता स्टीवन टॉकेट और मां अमेंटा टॉकेट भी बिहार पहुंचे थे.
आरा में आज वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव, अमित शाह की मौजूदगी में बनेगा खास रिकॉर्ड

पढ़ाई के दौरान जय प्रकाश यादव और विक्टोरिया को प्यार हुआ था. (न्यूज 18 हिन्दी)
बिहार की संस्कृति आई पसंद
बिहारी कल्चर को लेकर विक्टोरिया के पिता ने कहा कि मुझे यहां की संस्कृति को देखकर काफ़ी खुशी हुई. स्टीवन टॉकेट बेटी के हाथों में मेहंदी देखकर काफी खुश हुए. पिता होने के नाते कन्यादान की रस्म के लिए पैरों में महावर लगाने पर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें काफी अच्छा लगा. स्टीवन बिहार के इटाही में बेटी के ससुराल आकर काफी खुश हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी बेटी बिहारी दामाद के साथ काफी खुश रहेगी.
जय प्रकाश के पिता नंदलाल सिंह यादव ने बताया कि बेटे की पसंद को जानकर वह उनसे कुछ न कह सके, लेकिन हमने कहा कि शादी गांव में ही पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ होगी. इस पर विक्टोरिया के माता-पिता मान गए. इनकी शादी से हमारा परिवार काफी खुश है. हर कोई बधाई दे रहा है. दुल्हन और उनके परिवार को देखने के लिए गांव और आसपास के लोग पहुंच रहे हैं.
(बक्सर से इनपुट: पुष्पराज)