हार का शूलः बोचहां में राजद की जीत नहीं भूल पा रहे सुशील मोदी, बोले- कहां कमी रही, NDA करेगा मंथन
Bihar Politics: सुशील मोदी ने कहा कि बोचहां विधानसभा क्षेत्र की एक-एक पंचायत में एनडीए विधायकों-मंत्रियों ने जनता से सम्पर्क किया था. पूरी ताकत लगायी गई थी. सरकार ने भी सभी वर्गों के विकास के लिए काम किये और सब...और पढ़ें

पटना. बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार बेबी कुमारी के राजद कैंडिडेट अमर पासवान से बुरी तरह चुनाव हार जाने के बाद अब जातीय समीकरण से लेकर एनडीए के घटक दलों में आपसी तालमेल पर भी सवाल उठने लगे हैं. चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही पूरे बिहार में भूमिहार और अति पिछड़ा वर्ग के वोटरों के मोहभंग होने का खतरा अब एनडीए नेताओं को सताने लगा है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी बोचहां की हार पर चिंता जाहिर की है.
राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए को 10 सीटों का नुकसान और फिर विधानसभा के बोचहां उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार का 36 हजार मतों के अंतर से पराजित होना हमारे लिए गहन आत्मचिंतन का विषय है. एनडीए नेतृत्व इसकी समीक्षा करेगा, ताकि सारी कमियां दूर की जा सकें.