scorecardresearch
 

लिजेंड्री सिंगर्स के पास स्वर्ग में लता मंगेशकर! अदनान सामी ने शेयर की वायरल तस्वीर, देखकर फैंस हुए इमोशनल

60 और 70 के दौर में बॉलीवुड में जो म्यूजिक बने उन्हें गोल्डन एरा कहा जाता है. एक से बढ़कर एक सिंगर्स, गीतकार और म्यूजिक डायरेक्टर्स थे. अब लता मंगेशकर भी संगीत जगत की अन्य बड़ी हस्तियों के साथ हमेशा के लिए अमर हो गईं. अदनान सामी ने उन्हें खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया है.

Advertisement
X
लता मंगेशकर
लता मंगेशकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 92 साल की उम्र में हुआ लता का निधन
  • रफी-किशोर संग गाए तमाम सुपरहिट गानें

बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर के निधन से देशभर के लोगों को गहरा सदमा लगा है. ये पूरे संगीत जगत के लिए एक बड़ा नुकसान है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती. लता मंगेशकर ने अपना सारा जीवन संगीत को समर्पित कर दिया. उन्होंने एक से बढ़कर एक सिंगर्स संग परफॉर्म किया. 60 और 70 के दौर में बॉलीवुड में जो म्यूजिक बने उन्हें गोल्डन एरा कहा जाता है. एक से बढ़कर एक सिंगर्स, गीतकार और म्यूजिक डायरेक्टर्स थे. अब लता मंगेशकर भी संगीत जगत की अन्य बड़ी हस्तियों के साथ हमेशा के लिए अमर हो गईं. अदनान सामी ने उन्हें खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया है.

अदनान ने शेयर की फोटो

अदनान सामी ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में जिस तरह से स्वर्ग को दिखाते हैं वैसा ही सुंदर बैकग्राउंड है. संगीत जगत की नामी हस्तियां हैं जो कि परफॉर्म कर रही हैं. धरती से लता मंगेशकर एक अलग लोक में पहुंची हैं जहां पर उनका इंतजार कर रहे हैं उनके साथ काम कर चुके पुराने साथी. इसमें सबसे आगे किशोर कुमार है जो मुस्कराते हुए लता मंगेशकर का हाथ थामे उनका स्वागत कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है अभी वे लता के साथ एक डुएट परफॉर्म करेंगे. दोनों के हाथ में माइक भी है.  

Advertisement

 

किशोर कुमार के बाद मोहम्मद रफी, मुकेश और मन्ना डे खड़े हैं. वहीं तस्वीर के लेफ्ट साइड में हारमोनियम रखे हुए हैं और एक से बढ़कर एक म्यूजिशियन वहां नजर आ रहे हैं. इसमें नौशाद साहेब, मदन मोहन, एस डी बर्मन और पंचम दा जैसी नामी हस्तियां शामिल है. ये फोटो आपको कल्पना के उस हसीन संसार में लेकर जाती है जहां कभी 70s का दौर था और संगीत अपने प्योरेस्ट फॉर्म में था. इसकी वजह थी ये शानदार कलाकार जिन्होंने अपने शानदार काम से संगीत को नई ऊंचाइयां दीं. अदनान का ये ट्रिब्यूट बेहद खास है और फैंस इस तस्वीर को देख स्पीचलेस हो गए हैं.

Salim Khan और Lata Mangeshkar के बीच थीं ये 2 कॉमन चीजें, कहा- वो गाने में जान डाल देती थीं

7 दशक का सुरीला सफर

लता मंगेशकर की बात करें तो 6 फरवरी, 2022 को 92 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. लता ने 7 दशक लंबे करियर में इतने सारे गाने गाए हैं कि सही आंकड़ा पता कर पाना लगभग नामुमकिन है. उन्होंने 30 से भी ज्यादा भाषाओं में गाया. ना जाने कितनी जनरेशन्स के लिए उन्होंने गाया. लता ने अपना सारा जीवन संगीत को समर्पित किया और अपनी आवाज के माध्यम से लोगों के दिल में बस गईं. 

 

Advertisement
Advertisement