Advertisement

Bihar Weather: बिहार में अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, मौसम विभाग ने जारी किया 2 दिन का कोल्ड-डे अलर्ट

Last Updated:

Bihar News: मौसम विभाग के अनुसार दो दिन तक ठिठुरन से राहत नहीं मिलेगी. बिहार में अगले दो दिन कोल्ड डे की स्थिति बने रहने के साथ पांच दिन तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. अलग-अलग जगहों पर सुबह के समय आसमान में हल्...और पढ़ें

बिहार में अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत,IMD ने जारी किया 2 दिन का कोल्ड-डे अलर्ट
दिल्ली में सोमवार को बारिश होने के आसार बताए जा रहे हैं. (सांकेतिक फोटो)

पटना. बिहार में ठंड का प्रकोप जारी है. दिन भर सर्द हवा के बहने से कनकनी कहर बरपा रही है. हिमालय से आ रही सर्द उत्तर-पछुआ हवा के कारण तापमान में गिरावट (Temperature Fall) के साथ बिहार में शीत लहर (Cold wave In Bihar) बढ़ गई है. मौसम विभाग (Met Department) के अनुसार दो दिन तक ठिठुरन से राहत नहीं मिलेगी. राज्य में अगले दो दिन कोल्ड डे (Cold Day) की स्थिति बने रहने के साथ पांच दिन तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. अलग-अलग जगहों पर सुबह के समय आसमान में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा (Fog) छाए रहने की संभावना है.

पटना समेत पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़‍िया में दो दिन तक कोल्ड डे बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 24 घंटे के दौरान राज्य में गया, रोहतास, डेहरी और दरभंगा में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. शुक्रवार को सीवान का जीरादेई राज्य का सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पटना का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

अधिकतम तापमान में भी कमी

राज्य में उत्तर-पछुआ हवा की गति आठ-दस किलोमीटर प्रति घंटा है. शुक्रवार को सर्द हवा के कारण दिन में धूप निकलने के बावजूद पटना समेत कई अन्य शहरों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, गया जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री की गिरावट के साथ 20.6 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे आने के कारण 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

16 जिलों का न्यूनतम तापमान रहा 10 डिग्री से नीचे 

मौसम के बदलते मिजाज की वजह से शुक्रवार को राज्य के 16 जिलों का न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया.

गया- 7.7 डिग्री
भागलपुर- 9.6 डिग्री
पूर्णिया- 8.3 डिग्री
दरभंगा- 9.0 डिग्री
शेखपुरा- 8.8 डिग्री
गोपालगंज- 9.1 डिग्री
पुपरी (सीतामढ़ी)- 9.0 डिग्री
अररिया- 8.0 डिग्री
औरंगाबाद- 7.7 डिग्री
बांका- 8.8 डिग्री
नवादा- 8.3 डिग्री
हरनौत (नालंदा)- 9.1 डिग्री
जिरादेई (सिवान)- 7.0 डिग्री
पूसा (समस्तीपुर)- 9.6 डिग्री
अगवानपुर (सहरसा)- 9.1 डिग्री

homebihar
बिहार में अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत,IMD ने जारी किया 2 दिन का कोल्ड-डे अलर्ट
और पढ़ें