सड़ी थी सब्जियां, सलाद-सत्तू में थे कीड़े, आटे पर मक्खियों का अंबार! इस तरह बनाया जा रहा था मेडिकल स्टूडेंट्स का खाना
bell-iconcloseButton
bell-iconNOTIFICATIONS VIEW FULL LIST
DISCOVER
SHARE
हिंदी समाचार / photo gallery / bihar / सड़ी थी सब्जियां, सलाद-सत्तू में थे कीड़े, आटे पर मक्खियों का अंबार! इस तरह बनाया जा रहा था मेडिकल स्टूडेंट्स का खाना

सड़ी थी सब्जियां, सलाद-सत्तू में थे कीड़े, आटे पर मक्खियों का अंबार! इस तरह बनाया जा रहा था मेडिकल स्टूडेंट्स का खाना

मधेपुरा. कहते हैं अगर आप स्वच्छ और पौष्टिक भोजन करेंगे तो ही अच्छा सोचेंगे और आपका मन भी किसी काम में लगेगा. अगर किसी को सिर्फ एक दिन अच्छा भोजन नहीं मिलता है तो उसका मूड खराब हो जाता है. लेकिन, बिहार ही नहीं देश के महान जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर मधेपुरा में खुले कॉलेज के छात्रों को लगभग हर दिन कीड़े लगे हुए खाद्य पदार्थों को खाना पड़ता है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि सच्चाई छात्रों के लिए खाना बनाने वाली मेस की तस्वीरों को देखकर ही समझा जा सकता है.

  • Reported by
  • Edited by
News18

जननायक कपूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने मंगलवार को घटिया खाना देख कर खूब हंगामा किया. छात्रों ने मेस में घटिया खाना देने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां हर दिन खाने की क्वालिटी बिलकुल निचले स्तर की होती है. जब मेडिकल छात्रों ने न्यूज 18 की टीम को मेस का जो नजारा दिखाया वह सच में कई सवाल खड़े करने वाले थे.

News18

न्यूज 18 की टीम जब मेस में पहुंची तो देखा कि जिस जगह पर खाना बन रहा था वहां कीड़े उड़ रहे थे. बगल में ही कई दिनों का बचा खाना फेंका हुआ था जिसपर फफूंदी लग चुकी थी और दुर्गन्ध भी आ रही थी. यह बिलकुल अजीब सा नजारा था.

News18

छात्रों ने बताया कि मेस से आने वाले दुर्गन्ध के कारण वे लोग जब किचेन के भीतर गए तो नज़ारा काफी चौकाने वाला था. सड़ी हुई सब्जियों को उनके खाने के लिए काटा जा रहा था. स्लाद पर कीड़े उड़ रहे थे. गूंथे हुए आंटे पर मक्खियां भिनभिना रही थी.

News18

मेस के अंदर मेडिकल छात्रों को दिए जाने वाले स्लाद पर कीड़े बैठे थे, जिसे देखकर सलाद खाने का मन नहीं करेगा.

News18

छात्रों के अनुसार मेस में कई दिन पुराने रखे हुए सत्तू में कीड़े लग चुके थे. किचेन में इतनी दुर्गंध थी कि लोग खड़े नहीं हो पा रहे थे. छात्रों ने बताया कि घटिया खाना खाने के कारण कई छात्र फूड प्वाइजनिंग और टाइफाइड से पीड़ित भी हो चुके हैं.

News18

जननायक कपूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने बताया कि हमलोगों ने कई बार इसकी शिकायत प्राचार्य से भी की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उल्टे मेस संचालक द्वारा मेस बंद करने की धमकी दी जाती है.

News18

वहीं इस बारे में मेस संचालक सौरभ सिंह ने बताया कि कॉलेज द्वारा सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है, जो वेस्टेज होता है उसे ले जाने कोई नहीं आता है. 10-15 दिनों में हमारे द्वारा ही वेस्टेज को बाहर फेंका जाता है. वहीं जब संचालक से मेज पर पड़े कीड़े लगे सत्तू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक माह पहले का ही यह सत्तू है.

News18

बता दें, इस सबंध में हमने जननायक कपूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से भी सम्पर्क करना चाहा, लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया. छात्रों ने बताया कि शिकायत करने पर मेस संचालक मेस बंद ही करने की धमकी देते हैं. इस संबंध में प्राचार्य के लापरवाही की बात भी सामने आ रही है.

News18

जानकारी के अनुसार पत्रकारों द्वारा मेस की खबर कवर करने के बाद से मेस संचालकों ने मेस को बंद कर दिया है. मेस संचालकों ने उल्टा छात्रों पर ही आरोप लगाया है कि जब भी छात्रों से खाने के पैसे मांगे जाते हैं तो छात्र इसी तरह हंगामा करके आरोप लगाते हैं.

  • News18
    00

    सड़ी थी सब्जियां, सलाद-सत्तू में थे कीड़े, आटे पर मक्खियों का अंबार! इस तरह बनाया जा रहा था मेडिकल स्टूडेंट्स का खाना

    जननायक कपूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने मंगलवार को घटिया खाना देख कर खूब हंगामा किया. छात्रों ने मेस में घटिया खाना देने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां हर दिन खाने की क्वालिटी बिलकुल निचले स्तर की होती है. जब मेडिकल छात्रों ने न्यूज 18 की टीम को मेस का जो नजारा दिखाया वह सच में कई सवाल खड़े करने वाले थे.

    MORE
    GALLERIES