Advertisement

CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान- नहीं छोड़ी है बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग, फैसला लेना केन्द्र का काम

Last Updated:

Special Status for Bihar: सीएम नीतीश कुमार ने मंत्री विजेंद्र यादव के बयान को खारिज करते हुए कहा कि यह उनके बोलने का अपना तरीका है. बहुत दिनों से लगातार यह मांग की जा रही है और मांग नहीं पूरी हो रही है, तो उन्...और पढ़ें

CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान- बिहार के लिए नहीं छोड़ी है विशेष दर्जे की मांग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करने के बाद कहा कि यहां रहने वाली आबादी की मदद की जाएगी (फोटो साभार: ANI)

पटना. केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य के दर्जा दिए जाने की मांग बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने जब से ये कहा कि अब हम यह मांग नहीं करेंगे बल्कि बिहार के विकास के लिए विशेष पैकेज मांगेंगे, इस पर सूबे की सियासत लगातार गर्म है, तेजस्वी यादव जहां सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं वहीं अब इस मसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार सरकार की स्थिति स्पष्ट कर दी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि बिहार को विशेष दर्जा की मांग बहुत पुरानी है और वह जारी रहेगी.

सीएम नीतीश कुमार ने मंत्री विजेंद्र यादव के बयान को खारिज करते हुए कहा कि यह उनके बोलने का अपना तरीका है.  बहुत दिनों से लगातार यह मांग की जा रही है और मांग नहीं पूरी हो रही है, तो उन्होंने विशेष सहायता की बात कही है. यह एक अलग बात है. सीएम नीतीश ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो विशेष दर्जा के लिए कमिटी भी बनी थी. अब इस मामले पर केंद्र को निर्णय लेना है. सीएम नीतीश ने कहा कि यह तो सभी मानते हैं कि  राज्य का विकास होना चाहिए इसलिए हम लोग शुरू से यह मांग करते रहे हैं.

विजेंद्र यादव के बयान पर बढ़ा सियासी बवाल
बता दें कि बीते सोमवार को योजना एवं विकास मंत्री विजेन्द्र यादव ने बिहार को विशेष दर्जा दिए जाने की अपनी पार्टी जेडीयू की लगातार मांग पर कहा था कि हमने कई बार इस मुद्दे को केंद्र के सामने उठाया, साथ ही इसे लेकर कमेटी का गठन भी किया जिसकी रिपोर्ट केंद्र को सौंपी गई लेकिन कुछ नहीं हुआ. किसी भी चीज की एक सीमा होती है, अब कब तक हम इसे लेकर बैठे रहेंगे. अब बिहार के लिए हर क्षेत्र में विशेष सहायता की मांग केंद्र सरकार से की जाएगी.

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल
इस बात को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुद्दा बना लिया और सीएम नीतीश कुमार की सरकार को लगातार घेरना शुरू कर दिया. इसी क्रम में उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री पटना विश्वविद्यालय (PU) को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा नहीं दिला पाए, वो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्या दिला पायेंगे. क्या यही 40 में से 39 सांसदों वाला डबल इंजन की सरकार है. मैंने पहले ही कहा था नीतीश कुमार थक चुके हैं. अब तो उनकी पार्टी स्वयं मान रही है कि वो (नीतीश कुमार) थक चुके हैं.

homebihar
CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान- बिहार के लिए नहीं छोड़ी है विशेष दर्जे की मांग
और पढ़ें