बिहार पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में दिखे कई रंग, उपवास में भी महिलाओं ने किया मतदान
Bihar Panchayat Election 2021: सीतामढ़ी में कराए जा रहे पंचायत चुनाव में सबसे ज्यादा महिलाओं की भागीदारी देखने को मिली. यहां जितिया पर्व के उपवास के बावजूद बड़ी संख्या में महिलाएं मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लि...और पढ़ें

पटना. बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के दूसरे चरण के लिए 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान कार्य संपन्न हो गया है. मतदाता सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कतार में खड़े होकर वोट करने पहुंच रहे थे. वहीं कुछ जगहों पर दोपहर के 3 बजे ही मतदान का समय समाप्त हो गया था. पंचायत चुनाव के दौरान राज्य भर से अलग-अलग रंग भी देखने को मिले. सबसे खास बात यह रही कि लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ गांव की सरकार बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. आज जितिया त्योहार (Jivitputrika) के अवसर पर उपवास रखने के बाद भी महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर वोट किया.
बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कुछ जगहों को छोड़कर सभी जगह मतदान कार्य शांतिपूर्ण रहा. कुछ जगहों से परेशानी और बवाल की भी खबरें आई. मोतिहारी के फेनहारा हाईस्कूल बूथ पर ग्रामीणों ने एसआई की पिटाई कर दी. एसआई फर्जी वोटर को वोटिंग करने से रोक रहे थे जिसपर ग्रामीण भड़क गए और पिटाई कर दी. वहीं आरा के पीरो प्रखंड के तिलाठ पंचायत के बूथ संख्या 112 और 114 पर दो मुखिया प्रत्याशी (Mukhiya Candidate) ही आपस में भिड़ गए जिस वजह से मतदान देरी से शुरू हुआ. वही खगड़िया के बाढ़ प्रभावित इलाके के लोग परेशानी के बावजूद वोटिंग के लिए पहुंचे. परबत्ता के बूथ संख्या 263 के मतदाताओं के लिए प्रशासन की तरफ से मंगलवार को ही पानी भरे रास्ते पर बोरे में मिट्टी भरकर डाली गई थी जिससे की लोग मतदान करने आए. इसी रास्ते के सहारे एक सौ साल से ऊपर की महिला भी मतदान केंद्र पहुंची और मतदान किया.
आचार संहिता का हुआ उल्लंघन
अररिया के भरगामा प्रखंड की बूथ संख्या 87 में आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया गया. यहां मतदान केंद्र पर जहां मतदाता वोटिंग करते हैं. वहीं, दीवारों पर प्रत्याशियों की प्रचार पर्ची सटी हुई थी. दीवारों पर सटी पची के बारे में मतदान कर्मचारियों ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. लेकिन, न्यूज18 के कैमरे को देखकर एक मतदानकर्मी ने ईवीएम के पास लगे प्रत्याशी के पर्चे को फाड़ दिया.
जमीन पर बैठकर किया मतदान
अररिया के भरगामा प्रखंड में मतदान के दौरान व्यवस्था की भारी कमी देखी गयी. बूथ संख्या 87 पर मतदानकर्मी जमीन पर बैठकर हीं मतदान करवा रहे थे. यहां धान के खेत के बीच बने इस मतदान केंद्र में अधिकारी नहीं पहुंचे. किसी तरह गांव के लोगों ने एक बेंच डेस्क की व्यवस्था की और मतदान कराया.
चुनाव के दौरान हुई फायरिंग
मुजफ्फरपुर में पंचायत चुनाव के दौरान फायरिंग हुई. मामला सरैया प्रखंड के रामपुर विश्वनाथ पंचायत का है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी राजन चौधरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. हालांकि, इस हमले में वह बाल-बाल बच गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक, फायरिंग होते ही राजन चौधरी बाइक से लड़खड़ा कर सड़क पर गिर गए. जिसमें वह घायल हो गए. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की. पुलिस ने मौके से दो खोखे बरामद किए हैं.
बॉयोमैट्रिक अपडेट सिस्टम फेल
छपरा के मांझी में मतदान के दौरान कई जगहों पर बॉयोमैट्रिक अपडेट सिस्टम फेल नजर आया. चांददियारा स्थित मतदान केन्द्र पर बिना बॉयोमैट्रिक अपडेट सिस्टम के ही मतदान किया गया.. यहां महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई.
जितिया पर्व के उपवास के बाद भी भीड़
सीतामढ़ी में कराए जा रहे पंचायत चुनाव में सबसे ज्यादा महिलाओं की भागेदारी देखने को मिली. जितिया पर्व के उपवास के बावजूद बड़ी संख्या में महिलाएं मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए पहुंची. वही सहरसा के कहरा प्रखंड में भी जितिया व्रत के उपवास के बावजूद बड़ी संख्या में महिला मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचीं और अपना वोट डाली.
पहले महिला फिर पुरूष
जमुई जिले के नोनी गांव में एक अच्छी तस्वीर देखने को मिली जहां मतदान केंद्र पर सिर्फ महिला वोटर ही दिखाई दी. नोनी मध्य विद्यालय के दोनों मतदान केंद्रों पर एक भी पुरुष वोटर नहीं दिखे. दरअसल जीतिया पर्व के कारण लोगों ने मीटिंग कर पहले महिलाओं को वोट दिलाने की सोची. बाद में पुरूष वोटरों ने मतदान किया.
बनाया गया महिला स्पेशल बूथ
रोहतास के नौहट्टा प्रखंड की शाहपुर पंचायत में मतदान केंद्र संख्या 168 और 169 को महिला स्पेशल बूथ बना दिया गया है. जितिआ पर्व को लेकर महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. दूसरी ओर छपरा के मांझी प्रखंड में उपवास के बावजूद बड़ी संख्या में महिलाएं मतदान के लिए पहुंची. यहां मतदान में महिलाओं को प्राथमिकता दी गई.
10 किलोमीटर तय कर किया मतदान
नवादा के कौआकोल में मतदान को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया. इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि गांव के लोग 10 किलोमीटर से भी ज्यादा का पहाड़ी रास्ता तय तक मतदान केंद्र तक पहुंचे. पचंबा बूथ पर दूर-दूर के गांवों दनिया, रानी गदर और झरावा के मतदाता मतदान करने पहुंचे.