Made For Each Other: बाढ़ के पानी में फंसी दुल्हन तो कंधे पर उठाकर घर ले गया दूल्हा
Kishanganj Bride-Groom News: बिहार के किशनगंज में एक दूल्हे द्वारा दुल्हन को गोद में उठाकर नदी पार कराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दो दिन पहले हुई शादी के बाद बाढ़ के कारण दूल्हे के समक्ष ये नौबत आई.

रिपोर्ट – आशीष कुमार
किशनगंज. सोशल मीडिया में अपनी दुल्हन को कंधे पर उठाए एक दूल्हे की तस्वीर पिछले कई घंटों से काफी तेजी से वायरल (Bihar Bride-Groom Viral Photo) हो रही है. दरअसल यह वायरल तस्वीर बिहार के किशनगंज जिले में स्थित एक बाढ़ प्रभावित (Flood Area) इलाके की है, जहां शादी के बाद दूल्हे को अपनी दुल्हन घर ले जाने के लिए कंधे का सहारा लेना पड़ा. पूरा मामला किशनगंज से दिघलबैंक प्रखंड से जुड़ा है. किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड स्थित सिंघीमारी के पलसा घाट पर पुल के अभाव के कारण दूल्हे ने नवेली दुल्हन को गोद में उठाकर कंधे पर लेकर नदी पार कराई. सिंघीमारी के कनकई नदी घाट वायरल यह वीडियो पलसा कनकई घाट का बताया जा रहा है.
इस वीडियो में एक दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को अपने कंधे पर लेकर नदी पार करता दिख रहा है. मामला गत रविवार को पलसा गांव से बारात लौटने का है, जब नदी में नाव पार कर कम पानी वाली धार पर दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को कंधे में लेकर नदी पार कर रहा था. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. दूल्हा शिव कुमार सिंह स्व महेंद्र प्रसाद सिंह का पुत्र है, जो बहादुरगंज प्रखण्ड के लोहागाड़ा पंचायत का निवासी है. शनिवार को दिघलबैंक प्रखण्ड के सिंघिमारी पंचायत उसकी बारात गई थी.
ऐसे बना पत्नी का सहारा
शादी करने के बाद दूल्हा दुल्हन समेत रविवार को लौटा. इस दौरान दिघलबैंक प्रखण्ड के सिंघिमरी घाट पर लौटते समय नाव नदी के किनारे पर नहीं पहुंच सकी तो दुल्हन को पानी से बचाने के लिए उसने उसे अपनी गोद और फिर कंधे पर उठा लिया. दूल्हा द्वारा नई नवेली दुल्हन को गोद और कंधे में उठाने की खबर इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.