मर्दानगी, यौन क्षमता और नपुंसकता जैसे शब्दों के इर्द-गिर्द क्यों घूमने लगी बिहार की सियासत?
Bihar News: तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी किस स्तर तक गिर सकती है समझा जा सकता है. बीजेपी के अपशब्दों का कोई मतलब नहीं. उनकी सारी बातों को आशीर्वाद की तरह लेते हैं.

पटना. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका है. जहां चार से पांच हजार प्रतिदिन नये केस सामने आ रहे थे अब यह संख्या अब घटकर तीन सौ के नीचे चली आई है. जाहिर है इसके लिए टीकारण अभियान की भी एक बड़ी भूमिका मानी जा रही है. हालांकि, इस पर अब राजनीति भी शुरू हो चुकी है. दरअसल सत्ता पक्ष के विपक्ष के नेताओं पर वैक्सीनेशन से बचने का आरोप लगा रहे हैं. खास तौर पर लालू परिवार द्वारा वैक्सीन नहीं लगाए जाने पर विरोधी हमलावर हैं. कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव समेत पूरे लालू परिवार फिलहाल वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं हैं. इसी पर भाजपा नेता ने तेजस्वी को उस अफवाह का शिकार बता दिया जिसके तहत यह दुष्प्रचार किया जा रहा है कि इसका कुप्रभाव मनुष्य की यौन क्षमता पर पड़ता है.
भाजपा के प्रवक्ता (BJP Spokesperson) डॉ रामसागर सिंह ने तेजस्वी को अफवाहों से बचते हुए कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है. उन्होंने तेजस्वी यादव को संबोधित करते हुए कहा कि देश-दुनिया के वैज्ञानिकों का विश्वास कीजिए इस टीका से मर्दानगी नहीं जाती और यौन क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ता है.डा. सिंह ने कहा कि तेजस्वी स्वयं टीका लगवाएं और अपने परिवार तथा समर्थकों को भी टीका लगवाने के लिए कहें. टीका लेते हुए तस्वीर को इंटरनेट मीडिया पर डालें ताकि लोग आपसे प्रेरित होकर टीका लगवा सकें. अब इसी मसले पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी किस स्तर तक गिर सकती है समझा जा सकता है. बीजेपी के अपशब्दों का कोई मतलब नहीं. उनकी सारी बातों को आशीर्वाद की तरह लेते हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने इससे पहले आरजेडी की बैठक में सभी नेताओं से अपील करते हुए कहा कि आप लोग जनता के बीच रहते हैं इसलिए सबलोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लें. पर ये वैक्सीन सिर्फ एक साल ही काम करेगा. सरकार कहती है सभी को वैक्सीन लगाना है, लेकिन यह नहीं बताती कि अबतक कितने लोगों को वैक्सीन लगा पायी है. मुझे कहा जाता है मैं बाहर रहता हूं. लालू जी की तबीयत खराब थी तो मैं दिल्ली में था. आरजेडी ने कोरोना के पहले फेज में जितना किया उतना किसी ने नहीं किया. दूसरे फेज में विधायकों का सारा पैसा ले लिया गया.
बता दें कि तेजस्वी ने इस सवाल का जवाब कुछ दिनों पहले भी दिया था. तब उन्होंने कहा था कि वो तब तक वैक्सीन नहीं लेंगे जबतक 70 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन नहीं हो जाता. तेजस्वी के इस बयान के बाद सत्ताधारी दल के नेता हमलावर हैं. अब तक कोरोना का टीका नहीं लगवाने को लेकर वो उन्हें घेर रहे हैं. हालांकि तेजस्वी के इस ट्वीट के बाद जेडीयू नेता नीरज कुमार ने दावा किया था कि पूरा का पूरा लालू परिवार ही टीका लेने के खिलाफ है. अब इसमें हकीकत क्या है यह तो कोई नहीं जानता, लेकिन टीकाकरण के बहाने बिहार की सियासत यौन क्षमता, मर्दानगी और नपुंसकता जैसे शब्दों के इर्द गिर्द घूमने लगी है.