लखीसराय: जमीनी विवाद में जमकर चले तीर-धनुष और तलवार, 1 की मौत और 6 गंभीर रूप से घायल
Lakhisarai News: जख्मी राजन कुमार (Rajan Kumar) बताते हैं कि डेढ़ बीघा जमीन के लिए रामतलीगंज के अनिक, मनीक, धनीक महतो और श्रवण महतो के बीच पुराना विवाद चला आ रहा है. उसी को लेकर यह हिंसा हुई.

लखीसराय. बिहार के लखीसराय जिले (Lakhisarai District) में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई जमकर गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. घटना नक्सल प्रभावित कजरा थाना (Kajra police station) क्षेत्र के रामतलीगंज की है. इधर, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीर-धनुष और तलवार के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घायल सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए दो लोगों को पटना रेफर कर दिया गया है.
जख्मी राजन कुमार बताते हैं कि डेढ़ बीघा जमीन के लिए रामतलीगंज के अनिक, मनीक, धनीक और श्रवण महतो के बीच पुराना विवाद चल रहा है. आरोप है कि श्रवण महतो अपने बेटे के साथ उक्त जमीन पर फसल बुआई करने गए, तभी पहले से घात लगाए अनिक, मनीक और धनीक महतो ने श्रवण के परिवार पर हमला बोल दिया. इस घटना में श्रवण महतो की जहां मौत हो गई, वहीं सुभाष कुमार, शत्रुघ्न महतो, चंद्रशेखर कुमार, रंजन कुमार और ओम कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, स्थिति गंभीर देखते हुए शत्रुघ्न और रंजन को पटना रेफर कर दिया गया है. घायलों के मुताबिक, घटना में हथियार, तीर-धनुष और तलवार का इस्तेमाल किया गया.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद काफी वर्षों से चला आ रहा है. हाल के दिनों में इन दोनों के बीच जनता दरबार में सुनवाई की तारीख भी रखी गई थी, लेकिन उसके ठीक पहले दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त दूसरे पक्ष के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.