Advertisement

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से आये पार्सल से फिर मची अफरातफरी, बुलाना पड़ा बम स्क्वाड

Last Updated:

Darbhanga News: बिहार का दरभंगा रेलवे स्टेशन 17 जून को पार्सल में हुए विस्फोट के बाद से ही लगातार सुर्खियों में हैं. 17 जून को हुए विस्फोट में जांच एजेंसियां आतंकी मॉड्यूल की संलिप्तता से भी फिलहाल इंकार नहीं क...और पढ़ें

दरभंगा: दिल्ली से आये पार्सल से फिर मची अफरा-तफरी, बुलाना पड़ा बम स्क्वाड
बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल की जांच करती टीम

दरभंगा. दरभंगा में 17 जून को सिकंदराबाद से आये पार्सल में हुए धमाके के बाद शनिवार को एक बार फिर से स्टेशन (Darbhanga Station Blast) पर दहशत कायम हो गयी. दरअसल शनिवार को दिल्ली से आये एक पार्सल में जैसे ही आवाज आई वहां मौजूद सभी लोग डर गए. लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई. इसकी जानकारी तुरंत आरपीएफ को दी गई जिसके बाद आरपीएफ द्वारा बम निरोधक दस्ता (Bomb Squad) को बुलाया गया फिर जांच के  बाद जो खुलासा हुआ तो लोगो ने राहत की सांस ली. दरभंग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर शनिवार की शाम को नई दिल्ली से बिहार सम्पर्क क्रांति ट्रेन से पार्सल आये थे जिनको ट्रेन से उतार कर दरभंगा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर लाया जा रहा था.

जैसे ही ठेले पर से एक पार्सल को नीचे उतारा गया उसमे से बड़े जोर से आवाज आने लगा, जिसके बाद वहां मौजूद पार्सल कर्मी और कुली ठेला छोड़कर दूर खड़े हो गये. इसकी सूचना आरपीएफ के साथ जीआरपी को दी गई. फिर मौके पर पुलिस कर्मी भी पहुंचे लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया.इसके बाद पहुंचे बम निरोधक दस्ता की टीम ने पूरे पार्सल को जांचा. फिर जब उन्हें लगा को कोई खतरनाक वस्तु उसमें नहीं है तो पार्सल को लेने आये रिसीवर अमन कुमार झा के सामने खुलवाया गया. इसके बाद ये पता चला की मोबाइल के पार्ट्स के साथ ब्लूटूथ स्पीकर मंगवाए गए थे. दबाव पड़ने पर स्पीकर ऑन हो गया और उसके आवाज सुन लोग दहशत में आ गए.

पार्सल लेने आये रिसीवर और मोबाइल दुकानदार अमन कुमार झा ने बताया कि लहेरियासराय में उनकी मोबाइल की दुकान है और उन्होंने दिल्ली से मोबाइल डिवाइसेज का एक पार्सल मंगाया था. इस पार्सल में ब्लू टूथ स्पीकर भी है. उन्होंने कहा कि पटकने के दौरान ब्लूटूथ के स्पीकर से आवाज आई जिसके बाद इसकी जांच पड़ताल की गई. बम निरोधक दस्ते के एक अधिकारी चंद्रशेखर पासवान ने बताया कि स्टेशन पर संदिग्ध वस्तु की सूचना के बाद वो लोग तत्काल यहां पहुंचे और उन्होंने पार्सल के बंडल की जांच बम निरोधक मशीन से की. उन्होंने कहा कि जांच पड़ताल में कोई संदेहास्पद वस्तु नहीं पाई गई है.

homebihar
दरभंगा: दिल्ली से आये पार्सल से फिर मची अफरा-तफरी, बुलाना पड़ा बम स्क्वाड
और पढ़ें