Bihar Corona News: 28 जिलों में मिले 10 से भी कम मरीज, वैक्सीनेशन से मौत की रफ्तार पर भी लगाम
Bihar News: बिहार में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 98.34 प्रतिशत तक पहुंच चुका है. अबतक राज्य में कुल 708951 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2396 तक पहुंच गई है.

पटना. कोरोना महामारी से त्रस्त हो चुके बिहार में वैक्सीनेशन ने अब मौत की रफ्तार पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है और हालात सामान्य होने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में महज 3 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़े के अनुसार 24 घंटे में महज 204 मरीज ही संक्रमित मिले हैं. सबसे सुखद खबर यह है कि पटना में महज 20 संक्रमित मरीज मिले. बता दें किअबतक राज्य में कुल 708951 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2396 तक पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार की देर शाम जारी किए गए आंकड़े के अनुसार पटना में 20 मरीज मिलने के अलावा पूर्णिया में 22, बेगूसराय में 10, मुजफ्फरपुर में 14, सारण में 12, समस्तीपुर में 13 , वैशाली में 11 कोरोना मरीज मिले. जबकि 28 ऐसे जिले हैं जहां 10 से नीचे मरीज मिले हैंं. कई ऐसे जिले हैं. अरवल, औरंगाबाद, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, गया, जमुई, पश्चिमी चंपारण में जहां सिर्फ 1-1 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार शाम से शुक्रवार शाम तक 24 घंटे के भीतर 365 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और राज्य में रिकवरी दर बढ़कर 98.34 प्रतिशत तक पहुंच चुका है. अबतक राज्य में कुल 708951 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2396 तक पहुंच गई है. गौरतलब है कि कोरोना में सबसे ज्यादा मौत पटना जिले में हुई है जहां अबतक 2322 मरीजों की कोरोना से जान गई है जबकि दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर है.यहां अबतक 617 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.
आईएमए के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार और आईजीआईसी के डिप्टी डाइरेक्टर डॉ एके झा की मानें तो राज्य में पिछले 15 दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से आई कमी और मौत की रफ्तार पर लगी ब्रेक की वजह वैक्सीनेशन है. कोविशिल्ड हो या कोवैक्सीन दोनों फ़ुल प्रूफ है और बड़ी आबादी के तेजी से वैक्सीन लेने के बाद खतरा टलने लगा है. वैक्सीनेशन अभियान को पूरी तरह से सफल बनाने को लेकर सभी जिलों में टीका एक्सप्रेस से लेकर जगह जगह कैम्प लगाए जा रहे हैं और लक्षित आबादी वैक्सीन लेने में अब तेजी से रुचि दिखा रहा है.